newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Who is Anil Sharma: जानें, कौन हैं अनिल शर्मा, जिनके खिलाफ CBI ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा

Who is Anil Sharma: आपने कभी ना कभी ऐसी कोई फिल्म जरूर देखी होगी जिसमें एक हीरों फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय करता है। हत्या के मामले में जांच के जद में आम्रपाली ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्ट की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। कई कंपनियों में काम करने के बाद जब अनिल को लगा कि उसके गगनचुंबी ख्वाब इन नौकरियों से मुकम्मल होने वाले नहीं हैं।

नई दिल्ली। आम्रपाली ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्टर अनिल शर्मा के खिलाफ सीबीआई ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच का सिलसिला शुरू कर दिया है। जांच एजेंसी ने पटना हाईकोर्ट के आदेश पर यह मामला दर्ज किया है। ध्यान रहे कि आज से सात साल पहले बालिका विद्दापीठ के सचिव शरद चंद्र की हत्या कर दी गई थी। जिसमें सात लोगों का नाम प्रकाश में आया था। उन सात लोगों में अनिल शर्मा का नाम भी शामिल था, जिसके बाद समझ लीजिए कि सनसनी मच गई।  शरद चंद्र की अखबार पढ़ने के दौरान हत्या कर दी गई थी। लेकिन, उचित कार्रवाई के अभाव में सार्थक नतीजा सामने नहीं आ पाया, लेकिन अब सीबीआई ने मामला दर्ज कर लिया है, तो उम्मीद है कि कई गुत्थी सुलझेगी और वो सच्चाई भी सामने आएगी, जिनका सभी को इंतजार है। हालांकि, उस वक्त सीबीआई ने जो बयान दिया था, उस आधार पर देखें तो अनिल शर्मा सवालों के घेरे में ही नजर आ रहे हैं, लेकिन जब तक जांच मुकम्मल नहीं हो जाती, तब तक कोई टिप्पणी उचित नहीं रहेगी।

CBI Raid

जानें सीबीआई का बयान

आपको बता दें कि उस वक्त सीबीआई ने अपने बयान में कहा था कि अनिल शर्मा पर आरोप है कि उन्होंने अपने रसूख का सहारा लेकर चंद्रा को उनके पद से हटवा दिया था, ताकि शैक्षणिक संस्था की संपत्तियों को अपने कब्जे में किया जा सकें, लेकिन विधिवत जांच के अभाव में यह महज आरोप ही रह गए। इनकी कोई पुष्टि नहीं हो पाई, लेकिन हाईकोर्ट के आदेश पर जांच के आदेश दिए जा चुके हैं, तो ऐसी स्थिति में मामला आगामी दिनों में क्या रुख अख्तियार करता है। यह देखने वाली बात होगी। तो चलिए यह पूरा माजरा था, लेकिन आइए आगे जरा अनिल शर्मा के बारे में जान लेते हैं कि आखिर वो कौन हैं।

anil sharma

जानिए कौन हैं अनिल शर्मा

आपने कभी ना कभी ऐसी कोई फिल्म जरूर देखी होगी जिसमें एक हीरों फर्श से लेकर अर्श तक का सफर तय करता है। हत्या के मामले में जांच के जद में आए आम्रपाली ग्रुप के मैनेजिंग डायरेक्ट की कहानी भी कुछ ऐसी ही है। कई कंपनियों में काम करने के बाद जब अनिल को लगा कि उसके गगनचुंबी ख्वाब इन नौकरियों से मुकम्मल होने वाले, तो उन्होंने अपना दिमाग लगाना शुरू कर दिया और दिमाग भी कुछ छोटा-मोटा नहीं, बल्कि ऐसा जिसे जानकर आपके होश फाख्ता हो जाएंगे।

किन कंपनियों में किया काम?

आपको बता दें कि अनिल शर्मा ने एनटीपीसी और एनपीपीसी सरीखी नामचीन कंपनी में काम किया, लेकिन कुछ अलहदा करने की उनकी ललक उन्हें साल 2002 में राजधानी दिल्ली ले आई। यहां आने के बाद उन्होंने रियल स्टेट में हाथ आजमाना शुरू किया। जिसके बाद उन्होंने आम्रपाली के नाम से एक परियोजना शुरू की। जिसके बाद अनिल शर्मा राजनेताओं की मदद से रियल स्टेट की दुनिया में बड़ा सितारा बन गए। उन पर आरोप है कि उन्होंने कई लोगों को घरों का सपना दिखाकर भारी भरकम पैसा वसूला। लेकिन उन पैसों का परियोजनाओं में उपयोग ना करके कहीं और उपयोग किया।

कब आजमाया फिल्मों में हाथ?

बता दें कि रियल स्टेट के साथ ही फिल्मी दुनिया में भी शर्मा ने अपना हाथ आजमाया था। आम्रपाली मीडिया विजन ने गांधी टू हिटलर और आई डोंट लव यू नामक दो फिल्में बनाईं। अनिल पर आरोप है कि उन्होंने लोगों की गाढ़ी कमाई का इस्तेमाल इन फिल्मों में किया था, जिसकी वजह से कई परियोजनाएं अधूरी रह गईं थीं।

राजनीति में भी रखा था कदम

अनिल शर्मा ने फिल्मों के बाद राजनीति में भी हाथ आजमाया था, लेकिन किस्मत ने साथ नहीं दिया। याद दिला दें कि बिहार

विधानसभा चुनाव के दौरान उन्होंने जदयू की टिकट पर जहानाबाद से चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा था। इसके बाद बीजेपी ने उन्हें राज्यसभा चुनाव लड़ाया था, लेकिन यहां भी हार का ही स्वाद चखना पड़ा था।