नई दिल्ली। तृणमूल कांग्रेस की सांसद महुआ मोइत्रा लोकसभा में अपने तल्ख अंदाज के लिए जानी जाती हैं। वो सरकार पर हमलावर भी रहती हैं। लेकिन टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा एक सनसनीखेज आरोप के बाद सवालों के घेरे में आ गई है। ये आरोप लगाए है। भारतीय जनता पार्टी के सांसद निशिकांत दुबे (BJP MP Nishikant Dubey) ने। दरअसल निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाए है। उन्होंने महुआ मोइत्रा पर पैसे लेकर सवाल पूछने का गंभीर आरोप लगाया है। निशिकांत दुबे ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को चिट्ठी लिखकर कहा कि टीएमसी सांसद मोइत्रा ने मुंबई के एक व्यापारी के कहने पर संसद में सवाल पूछे थे। उन्होंने पत्र में महुआ मोइत्रा पर लोकसभा में सवाल पूछने के नाम पर घूस लेने का आरोप लगाया है। निशिकांत दुबे ने स्पीकर को लिखे लेटर में एक सांसद के द्वारा पैसे लेकर सवाल पूछने की घटना को संसद की अवमानना बताते हुए तत्काल जांच करने की भी मांग की। साथ ही उन्होंने लोकसभा स्पीकर से महुआ मोइत्रा को निलंबित करने की मांग की है।
BJP MP Nishikant Dubey writes to Lok Sabha Speaker Om Birla demanding to constitute an inquiry committee against TMC MP Mahua Moitra and her immediate suspension from the House alleging that ‘bribes were exchanged between Mahua Moitra and businessman Darshan Hiranandani to ask… pic.twitter.com/aLnosIhJqZ
— ANI (@ANI) October 15, 2023
भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने सुप्रीम कोर्ट के वकील जय अनंत देहाद्राई के तथ्यों के आधार पर लोकसभा स्पीकर को ये चिट्ठी लिखी है और टीएमसी सांसद के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। उधर भाजपा सांसद के आरोपों पर टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा ने कहा इस तरह की बातें अनर्गल है। बता दें कि महुआ मोइत्रा पर आरोप लगा है कि साल 2021 में उन्होंने पीएम मोदी और अडानी को निशाना बनाने के लिए 2 करोड़ रुपये लिए थे। साल 2019 से 2023 के बीच में लगभग 61 सवाल किए थे, जिसमें 50 प्रश्न हीरानंदानी के हितों से जुड़े थे।
TMC सांसद महुआ मोइत्रा पर व्यवसायी दर्शन हीरानंदानी से घूस लेने का आरोप@maryashakil @akhileshsharma1 @mukeshmukeshs#MahuaMoitra pic.twitter.com/zAljzB4gud
— NDTV India (@ndtvindia) October 16, 2023
जानिए कौन है दर्शन हीरानंदानी-
इन सबके बीच सुर्खियों दर्शन हीरानंदानी चर्चा में आ गए है। लोग जानने के लिए उत्सुक है कि आखिर दर्शन हीरानंदानी कौन है जिसको लेकर भाजपा सांसद निशिकांत दुबे ने टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा पर सनसनीखेज आरोप लगाए है? बता दें कि दर्शन हीरानंदानी भारत के प्रसिद्ध रियल एस्टेट समूह हीरानंदानी ग्रुप के सीईओ हैं। उनके पिता निरंजन हीरानंदानी है जो कि हीरानंदानी के फाउंडर है।
हीरानंदानी समूह, भारत में विभिन्न रियल एस्टेट और निर्माण परियोजनाओं में शामिल है। इसके अलावा हीरानंदानी ग्रुप टाउनशिप, आईटी पार्क और अन्य बुनियादी ढांचा परियोजनाओं सहित आवासीय और वाणिज्यिक संपत्तियों के विकास में अपने काम के लिए भी जाना जाता हैं। उनके लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार, हीरानंदानी ने रोचेस्टर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, न्यूयॉर्क से बीएस और एमबीए की पढ़ाई पूरी की है।