newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Gunjan Patidar : जानिए कौन हैं Zomato के को-फाउंडर गुंजन पाटीदार, पहले जोमैटो को खड़ा किया अब इस्तीफा दिया

Gunjan Patidar : जोमैटो की तरफ से हाल ही में शेयर किए गए एक बयान में कहा गया था कि पाटीदार जोमैटो के शुरूआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे और उन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक्नोलॉजी सिस्टम का निर्माण किया था।

नई दिल्ली। इन दिनों फूड डिलीवरी कंपनियों के हालात अच्छे नहीं चल रहे हैं पहले स्विगी के बारे में घाटे की खबरें सामने आई। और अब फूड डिलिवरी ऑनलाइन प्लेटफॉर्म कंपनी जोमैटो के को-फाउंडर और चीफ टेक्नोलॉजी ऑफिसर गुंजन पाटीदार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। गुंजन पाटीदार ने साल 2023 के दूसरे दिन यानी 2 जनवरी को इस्तीफा दे दिया है। जोमैटो कंपनी ने उनके इस्तीफे के बारे में किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। लेकिन कंपनी ने गुंजन पाटीदार के योगदान को अमूल्य बताते हुए शुक्रिया अदा किया है।

क्या है गुंजन पाटीदार की उम्र और शिक्षा ?

आपको बता दें कि जोमैटो की तरफ से हाल ही में शेयर किए गए एक बयान में कहा गया था कि पाटीदार जोमैटो के शुरूआती कुछ कर्मचारियों में शामिल थे और उन्होंने कंपनी के लिए कोर टेक्नोलॉजी सिस्टम का निर्माण किया था। आपको बता दें, साल 2022 के नवंबर महीने में कंपनी के एक और को-फाउंडर मोहित गुप्ता ने इस्तीफा दिया है। इसके बाद गुंजन पाटीदार ने इस्तीफा दिया है। इससे कंपनी को लेकर कई कयास लगाए जा रहे हैं। पिछले 10 सालों से गुंजन पाटीदार ने कंपनी टेक लीडरशिप को खड़ा किया था। जोमैटो ने बताया कि कंपनी के निर्माण में पाटीदार का रोल काफी अहम रहा है। वहीं पाटीदार के लिंक्डइन प्रोफाइल के मुताबिक वो पिछले 14 सालों से जोमैटो के साथ जुड़े थे. प्रोफाइल के अनुसार गुंजन ने अपना ग्रैजुएशन आईआईटी दिल्ली से किया।

 गुंजन पाटीदार के बारे में सामने आ रही खबरों के अनुसार हाल ही में ऑनलाइन फूड एग्रीगेटर जोमैटो ने कंपनी के स्टाफ के तीन फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी थी। कंपनी ने कहा था कि यह छंटनी रेगुलर परफॉर्मेंस पर आधारित है। सितंबर तिमाही के लिए जोमैटो का कुल घाटा घटकर 250.8 करोड़ रुपये पर पहुंच गया था। पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में कंपनी का घाटा 434.9 करोड़ रुपये रहा था। इस बीच कंपनी का ऑपरेशंस से रेवेन्यू 62.20 फीसदी बढ़कर 1,661.3 करोड़ रुपये हो गया है। हालांकि, कंपनी के फूड डिलीवरी बिजनेस की सितंबर तिमाही की सेल्स केवल 22 फीसदी बढ़ी थी। यह पिछले साल की समान तिमाही की 5,410 करोड़ रुपये से बढ़कर 6,631 करोड़ रुपये तक पहुंच गई थी।