
नई दिल्ली। पैसा शोहरत किस शख्स को नहीं चाहिए होता है। इंसान चाहता है कि उसके पास इतना पैसा हो कि वो अपनी हर ख्वाहिश को कभी भी पूरा कर सके। कई मर्तबा तो ऐसा होता है कि आपको आपकी मेहनत का फल जल्द ही मिल जाता है। आप पर पैसों की बारिश होने लगती है। लेकिन कभी-कभी ऐसा भी होता है कि कड़ी मेहनत के बावजूद भी आपको परिणाम जल्द नहीं मिलता है और आपको आपकी मेहनत का पैसा भी उतना नहीं मिलता है। मगर आजकल लॉटरी एक ऐसा खेल है जो कि आपकी कम समय में अधिक पैसा दिला सकता है। हालांकि इस लॉटरी गेम में कई रिस्क भी जरूर है। फिर भी आजकल लोग इस खेल में हाथ आजमाने से पीछे नहीं हट रहे हैं। किस्मत के इस गेम में काफी लोग पैसा कमा रहे हैं। किस्मत के इस खेल का नाम है कोलकाता फटाफट लॉटरी।
जी हां, कोलकाता फटाफट लॉटरी के जरिए लोग कम वक्त में ज्यादा मुनाफा कमा सकते हैं। प्रतिदिन इस फटाफट लॉटरी के माध्यम से लोग पैसा कमा रहे है। वैसे कोलकाता फटाफट लॉटरी भी सट्टा मटका की तरह का ही खेल है। इस गेम में यह निम्न वर्ग के साथ-साथ मध्यम वर्ग के लोग भी खूब पैसा कमा रहे हैं। हालांकि लॉटरी गेम में लोगों को काफी धैर्य और पेशेंस के साथ खेला होता है। क्योंकि ये जरूरी नहीं है कि जिस दिन नंबर को चुने वो ही नंबर परिणाम में आपको देखने को मिले। इसलिए लॉटरी खेल में सब्र के साथ-साथ अवेयर रहना पड़ता है।
वैसे आपको बता दें कि कोलकाता फटाफट लॉटरी के नतीजे एक दिन में 8 बार घोषित किए जाते हैं। जिसमें अलग-अलग दांव की संख्या होती है। पहली बाजी के सुबह 10 बजे, दूसरी बाजी 12 बजे, तीसरी एक बजे, चौथी बाजी, 2.30 बजे, पांचवी बाजी 4 बजे, छठी बाजी शाम 5.30 बजे, सातवीं बाजी 7 बजे और आठवीं बाजी शाम 8.30 बजे तक आते है। इसके अलावा आप हर दिन के नतीजे चेक करने के लिए https://kolkataff.in/ की बेवसाइट पर जा सकते है। चलिए अबतक के कोलकाता फटाफट लॉटरी के परिणाम पर एक नजर डालते है-
बता दें कि न्यूज़रुमपोस्ट ऐसे किसी भी अवैध खेल का समर्थन नहीं करता है और न ही आपको इस गेम को खेलने के लिए बढ़ावा देता है। इस तरह के लॉटरी गेम के बारे में आपको सिर्फ जानकारी दी जा रही है।