
नई दिल्ली। अमेरिकी रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की एक रिपोर्ट सामने आने के बाद से लगातार अडानी समूह निशाने पर है। बीते काफी दिनों से खबरें आ रही थी कि अडानी की वजह से एलआईसी का पैसा डूब जाएगा, जिसको लेकर कांग्रेस की एक इकाई ने एलआईसी ऑफिस के बाहर विरोध प्रदर्शन किया था लेकिन अब दोबारा दावा किया जा रहा है कि अडानी के शेयरों को भारी झटका लगा है जिसकी वजह से एलआईसी को जबरदस्त घाटा हुआ है। वो कैसे चलिए जानते हैं।
खरीद से भी नीचे गिरे शेयर
लगातार अदाणी ग्रुप की लगभग सभी कंपनियों के शेयरों में गिरावट आ रही है। इसी बीच सीएनबीसी के मुताबिक अडानी के शेयरों की वजह से एलआईसी को तगड़ा झटका लगा है। एलआईसी की निवेश में 22 फरवरी तक निवेश की वैल्यू 30221 करोड़ रुपए थी जो आज 12 बजे तक घटकर 30000 करोड़ रुपए रह गई है। खुद एलआईसी ने इस बात का दावा किया था कि अडानी ग्रुप संग उनकी शेयर वैल्यू की खरीद 30127 करोड़ रुपये थी, जो आज घटकर 30000 करोड़ रुपए पहुंच गई है। यानी निवेश की न्यूनतम कीमत से भी नीचे। इससे पहले जनवरी में अडानी ग्रुप में एलआईसी की निवेश वैल्यू 56,142 करोड़ थी जो फरवरी आते-आते 30 हजार करोड़ रह गई हैं।
LIC in Focus | #Value of LIC’s investments in #Adani Group companies turns #negative
CNBC-TV18 #ANALYSIS: On January 27, LIC (@LICIndiaForever) disclosed its Adani Group investment value at Rs 56,142 cr & #buying cost at Rs 30,127 cr
Here’s more? pic.twitter.com/2BlLXTGaYa
— CNBC-TV18 (@CNBCTV18Live) February 23, 2023
एक्सपर्ट के मुताबिक और गिर सकती है शेयर्स की वैल्यू
वही शेयर बाजार एक्सपर्ट्स का मानना है कि ये एलआईसी के निवेश की सही वैल्यू नहीं है, अगर शेयर के हिसाब से कैलकुलेशन किया जाए तो शेयर की कीमत और गिर सकती है। निवेश वैल्यू 20-25 हजार करोड़ तक आ सकती हैं। गौरतलब है कि पहले ही एलआईसी के चैयरमैन एसआर कुमार ने इस बात पर चिंता जाहिर की थी अडानी ग्रुप के शेयरों में तेजी से गिरावट आ रही है और वो जल्द ही शेयरों को निकालने पर फैसला ले सकते हैं।