newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shark Tank India 2: अब pancake घर पर बनाना हुआ आसान, London Bubble Co. लाया मार्केट में ये शानदार प्रोडक्ट

Shark Tank India 2: शो में दो पिचर आए जिन्होंने अपने बिजनेस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पैंडमिक में लोगों ने क्या-क्या नहीं खोया, कुछ लोग घर पर बैठ कर थाली पिटते रहे तो वहीं कुछ घर बैठे ऑनलाइन काम कर रहा था। लेकिन ये दोनों पिचर काफी परेशान थे

नई दिल्ली। शार्क टैंक के अब तक 45 एपिसोड आ चुके है। इन सब एपिसोड में कभी शार्क्स आपको मस्ती करते नजर आएंगे तो कभी लड़ते भी दिखेंगे। शो में आपको अलग-अलग आइडिया के बारे में पता चलता है जिससे आपको भी अगर बिजनेस में इंट्रेस्ट है तो आप भी कुछ नया शुरु करने का विचार बना सकते है। शो में दो पिचर आए जिन्होंने अपने बिजनेस के बारे में जानकारी देते हुए कहा कि पैंडमिक में लोगों ने क्या-क्या नहीं खोया, कुछ लोग घर पर बैठ कर थाली पिटते रहे तो वहीं कुछ घर बैठे ऑनलाइन काम कर रहा था। लेकिन ये दोनों पिचर काफी परेशान थे क्योंकि इनकी लंदन बबल को की 126 फ्रेचाइजी वाली डेजर्ट कैफे बंद हो चुकी थी। इसको सुनने के बाद सारे शार्क परेशान हो जाते है।

London Bubble Co.

लेकिन pandemic के जाने के बाद भी इन्होंने हार नहीं मानी और ये लंदन बबल को का 2.o वर्जन लेकर आए। इस बिजनेस के फाउंडर दर्शील शेट्टी और मुस्तकीन शेख है। इन्होंने बताया कि उनके प्रोडक्ट में वैफेल और पैनकेक प्री मिक्स होता है। जो आपको घर बैठे इंटरनेशनल ब्रेकफास्ट और स्वादिष्ट आहार सिर्फ दो मिनटों में प्रोवाइड करता है। इसके लिए आपको बस इसे काटना है घोलना है और पका लेना है। साथ ही यह वॉफल चिप्स भी प्रोवाइड कराते है जो कि आपके बोरिंग खाने में टेस्ट लाएगा, जो कि 5 एक्साइंटिंग फ्लेवर में उपलब्ध है। साथ ही स्प्रेड जो 8 अलग-अलग प्लेवर में आते है, इसे आप रोटी या ब्रेड किसी में भी लगा कर खा सकते है। वहीं इनके प्रोडक्ट की बात करें तो इनका प्रोडक्ट 100 प्रतिशत वेज है।

ask 75 लाख रुपये पर 5प्रतिशत इक्विटी

यह प्रोडक्ट के 4 शहर, 800 स्टोर है, साथ ही यह ई-कॉमर्स पर भी उपलब्ध है। फाउंडर्स ने शार्क्स से अपनी ask 75 लाख रुपये पर 5प्रतिशत इक्विटी की डिमांड की। शार्क नमिता को इनकी पिच काफी अच्छी लगी उन्होंने बताया कि वह अपनी लाइफ में कितनी बिजी रहती है इसलिए उन्हें संडे को अपने दोनों बेटे के लिए पैनकेक और वॉफल बनाना ही पड़ता है। इसके बाद शार्क वीनीता भी इनके पिच से काफी प्रभावित हुई दोनों फाउंडर ने सभी शार्क को अपने पैनकेक खिलाएं। इसके बाद सबने उनके पैनकेक की तारीफ की लेकिन शार्क अमन ने कहा कि आप रोज तो ब्रेकफास्ट में पैनकेक नहीं खा सकते ये अनहेल्दी होता है जिस पर शार्क नमिता ने कहा कि हमें टेस्ट पर फोकस करना है अह हर चीज हेल्दी तो नहीं हो सकती ना। तो इसमें नमिता ने 75 लाख के लिए 15 प्रतिशत इक्विटी के साथ जिसको सुन के सारे शार्क हैरान रह गए। इसके बाद सारे शार्क ने इसे फंड देने के लिए मना किया तब शार्क नमिता के हाथों ये ऑफर आया।