newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Semiconductor Unit To Be Set Up In Jewar : मोदी कैबिनेट की यूपी को सौगात, जेवर में लगेगी सेमीकंडक्टर यूनिट, मिलेगा रोजगार

Semiconductor Unit To Be Set Up In Jewar : केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि जेवर में बनने वाली सेमीकंडक्टर यूनिट के लिए 3706 करोड़ का निवेश किया जाएगा। इस यूनिट में मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का उत्पादन होगा, जिसकी क्षमता प्रति माह 20 हजार वेफर्स और 3.6 करोड़ चिप की होगी। 2027 तक इसका प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा।

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में आज यूपी को बड़ी सौगात मिली। उत्तर प्रदेश के जेवर में सेमीकंडक्टर यूनिट लगाने का फैसला मोदी कैबिनेट ने किया है। यह एचसीएल और फॉक्सकॉन का संयुक्त उपक्रम होगा। जेवर में पहले ही विश्वस्तरीय अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा बन रहा है अब सेमीकंडक्टर यूनिट लगने से वहां के विकास को और चार चांद लग जाएंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कैबिनेट बैठक के बाद जानकारी देते हुए बताया कि जेवर में बनने वाली सेमीकंडक्टर यूनिट के लिए 3706 करोड़ का निवेश किया जाएगा और इसके बन जाने से लगभग 2 हजार लोगों को रोजगार मिलेगा।

अश्विनी वैष्णव ने कहा कि सेमीकंडक्टर मिशन के तहत पांच यूनिटों के निर्माण की मंजूरी पहले ही दी जा चुकी है। तेज गति से इन यूनिटों का निर्माण कार्य चल रहा है। केंद्रीय मंत्री ने खुशी जताते हुए बताया कि देश में बनने वाली पहली सेमीकंडक्टर यूनिट इसी साल 2025 में काम शुरू कर देगी। वहीं जेवर में लगने वाली यूनिट के बारे में उन्होंने कहा कि उम्मीद है वहां 2027 में प्रोडक्शन शुरू हो जाएगा। इस यूनिट में भारत सेमीकंडक्टर मिशन के अंतर्गत मोबाइल, लैपटॉप, ऑटोमोबाइल जैसे क्षेत्रों के लिए डिस्प्ले ड्राइवर चिप्स का उत्पादन होगा, जिसकी क्षमता प्रति माह 20 हजार वेफर्स और 3.6 करोड़ चिप की होगी।

ऑपरेशन सिंदूर के दौरान शानदार कवरेज के लिए मीडिया को दिया धन्यवाद

केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर के समय राष्ट्र का जज्बा दिखाते हुए प्रिंट, इलेक्ट्रॉनिक और सभी तरह की मीडिया ने देश की सेना के साथ खड़े रहकर जिस तरह मेहनत की और शानदार कवरेज किया उसके लिए मैं सभी को धन्यवाद देता हूं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुरू से ही इकोसिस्टम पर फोकस करने को कहा था और अब उस दिशा में तेजी से काम हो रहा है।