
नई दिल्ली। मोदी सरकार ने केंद्रीय कर्मचारियों को बड़ी सौगात दी है। दरअसल, सरकार ने सातवें वेतन आयोग के आधार पर वेतन प्राप्त करने वाले कर्मियों के लिए महंगाई भत्ते (Dearness Allowance) और महंगाई राहत (Dearness Relief) में 4 प्रतिशत बढ़ोतरी का फैसला किया है। वहीं, वेतनभोगियों को भी डीए में चार प्रतिशत बढ़ोतरी की सौगात दी गई है। बता दें कि सरकार का यह निर्णय 1 जनवरी 2023 से लागू माना जाएगा। वहीं, आगामी माह में बाकाया पेंशन भी देने का फैसला बैठक में किया गया है। तो इस फैसले के बाद आइए आगे जानते हैं कि सरकारी कर्मचारियों को कितना फायदा पहुंचेगा?
उदारहण के लिए मान लीजिए कि किसी का वेतन 18,000 रुपये है, उन्हें DA में हर माह 720 रुपये की बढ़ोतरी हासिल होगी, जिससे उनका वार्षिक लाभ 8,640 रुपये होगा। जिनका मूल वेतन 20,000 रुपये है, उन्हें हर महीने 800 रुपये और हर साल 9,600 रुपये का फायदा होगा। मूल वेतन 25,000 होने पर यह बढ़ोतरी 1,000 रुपये प्रतिमाह और 12,000 रुपये वार्षिक हो जाएगी। तो इस तरह से सरकारी कर्मचारियों को केंद्र सरकार ने बड़ी सौगात दी है। आइए, आगे आपको इसे पूरी सूची के जरिए समझाते हैं।
आपको बता दें कि दिसंबर 2017 से 7th Pay Commission के आधार पर वेतन पाने वाले सभी कर्मियों को 17 फीसद महंगाई भत्ता मिल रहा था। लेकिन इसके बाद आई कोविड की वजह पैदा हुई आर्थिक चुनौतियों को ध्यान में रखते डीए में किसी भी प्रकार की बढ़ोतरी नहीं की गई, लेकिन अब जब आर्थिक मोर्चे पर हालात दुरूस्त हो रहे हैं, तो डीए में बढ़ोतरी का फैसला किया गया है। ध्यान रहे कि इससे पूर्व जुलाई 2021 में डीए में 11 फीसद की बढ़ोतरी की गई थी। इसके बाद इसे 28 फीसद कर दिया गया था। वहीं, अब इस पर 4 फीसद और बढ़ोतरी करने का ऐलान किया गया है, जिसके बाद केंद्रीय कर्मचारियों के बीच खुशी की लहर देखने को मिल रही है।