newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी ने दुबई में खरीदा ‘सबसे महंगा घर’, कीमत इतनी कि बन जाएंगे कई गांव

Mukesh Ambani: अंबानी इस शहर में रेसिडेंसीयल प्रॉपर्टी खरीदने के अब तक के सबसे बड़े खरीददार हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए दुबई के पाम जुमेराह बीच पर इस साल कि शुरुआत में ये प्रॉपर्टी खरीदी गई थी।

नई दिल्ली। दुनिया के सबसे अमीर व्यक्तियों में से एक भारतीय बिजनेसमैन मुकेश अंबानी ने एक बहुत बड़ी डील क्रैक की है। जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी दुबई मे स्थित बीच साइड विला के मिस्ट्री बायर हैं। दुबई के इस विला की कीमत 80 मिलियन डॉलर (6,396,744,880) बताई जा रही है। आपको बता दें कि अंबानी इस शहर में रेसिडेंसीयल प्रॉपर्टी खरीदने के अब तक के सबसे बड़े खरीददार हैं। एक रिपोर्ट की मानें तो मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत अंबानी के लिए दुबई के पाम जुमेराह बीच पर इस साल कि शुरुआत में ये प्रॉपर्टी खरीदी गई थी।

किंग खान होंगे पड़ोसी

अंबानी का ये विला समंदर किनारे स्थित है। इस विला में 10 बेडरूम, एक निजी स्पा, एक इनडोर और आउटडोर पूल है। आपको बता दें कि अल्ट्रा-रिच लोगों के लिए दुबई पसंदीदा मार्केट बनकर उभर रहा है। वहां की सरकार ने दो और विदेशियों को लंबे समय के लिए दुबई की गोल्डन वीजा की पेशकश कर दुबई में घर खरीदने के लिए प्रतिबंधों में ढील देकर अट्रैक्ट किया है। अब मुकेश अंबानी के नए पड़ोसी ब्रिटिश फुटबॉलर डेविड बेकहम और बॉलीवुड के मेगा स्टार शाहरुख खान जैसे दिग्गज होंगे।

यूके में है आकाश अंबानी का घर

पिछले साल मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्री ने यूके के स्टॉक पार्क लिमिटेड को खरीदने के लिए 79 मिलियन डॉलर की धनराशि खर्च की थी। इस प्रॉपर्टी को मुकेश अंबानी के बड़े बेटे आकाश अंबानी के लिए खरीदा गया था। वहीं मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी भी न्यूयॉर्क में अच्छी प्रॉपर्टी की तलाश कर रही हैं।

लाखों डॉलर होंगे खर्च

अंबानी की इस दुबई वाली डील को बेहद सीक्रेट रखा गया है। जानकारी के मुताबिक मुकेश अंबानी इस विला को अपने हिसाब से बनाने और इसकी सुरक्षा सुनिश्चित करने के पीछे लाखों डॉलर खर्च करने वाले हैं। काफी लंबे समय से अंबानी के सहयोगी रहे परिमल नाथवानी इस विला का प्रबंधन देखेंगे। हालांकि, मुकेश अंबानी और उनके परिवार का प्राथमिक निवास मुंबई में स्थित 27 मंजिला गगनचुंबी इमारत एंटीलिया ही रहेगा।