newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी का 66वां जन्मदिन आज, जब नीता को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाकर किया था प्रपोज

Mukesh Ambani: मुकेश अंबानी आज वो नाम हैं जिन्हें हर कोई जानता हैं। मुकेश अंबानी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने 8 मार्च 1985 को नीता अंबानी से शादी की। दोनों की मुलाकात का एक दिलचस्प किस्सा हैं कि नीता अंबानी एक टीचर होने के साथ-साथ ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं। नीता अंबानी नवरात्री के एक फक्शन मे डांस कर रही थी, उस कार्यक्रम में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन भी मौजूद थे।

नई दिल्ली। मुकेश धीरूभाई अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज भाग के एक भारतीय अरबपति उत्तराधिकारी हैं। वह धीरूभाई अंबानी के सबसे बड़े बेटे हैं और वर्तमान में फॉर्च्यून ग्लोबल 500 कंपनी और बाजार मूल्य के हिसाब से भारत की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक हैं। मुकेश अंबानी का जन्म 19 अप्रैल 1957 को हुआ था। इन्होंने अपनी मेहनत और लगन से वो मुकाम हासिल किया कि आज दुनिया के अमिरों की लिस्ट में नाम शुमार हैं। जीरो से शुरु कर करोड़ों बनाने तक का सफर मुकेश ने तय किया हैं। कारोबारी मुकेश अंबानी ने अपने बिजनेस में फूंक-फूंक के कदम रखा था और धीरे-धीरे अपने बिजनेस को एक नया आयाम दिया। आज मुकेश अपना 66वां जन्मदिन सेलीब्रेट कर रहे हैं। आइए इनके जन्मदिन पर जानते हैं इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें-

मुकेश अंबानी की पर्सनल लाइफ

मुकेश अंबानी आज वो नाम हैं जिन्हें हर कोई जानता हैं। मुकेश अंबानी की पर्सनल लाइफ के बारे में बात करें तो इन्होंने 8 मार्च 1985 को नीता अंबानी से शादी की। दोनों की मुलाकात का एक दिलचस्प किस्सा हैं कि नीता अंबानी एक टीचर होने के साथ-साथ ट्रेंड क्लासिकल डांसर भी हैं। नीता अंबानी नवरात्री के एक फक्शन मे डांस कर रही थी, उस कार्यक्रम में धीरूभाई अंबानी और कोकिलाबेन भी मौजूद थे। नीता का डांस धीरूभाई को इतना पसंद आया कि उन्होंने उसी वक्त सोच लिया कि वह नीता को ही अपनी बहू बनाएंगे।

नीता को लॉन्ग ड्राइव पर ले जाकर किया प्रपोज

धीरूभाई अंबानी ने नीता के बारे में सारी जानकारी इकट्ठा की और फिर नीता को 3 बार फोन किया और इसके बाद मुकेश अंबानी और नीता की शादी हुई। दोनों के तीन बच्चे हैं जिनके नाम आकाश अंबानी, ईशा अंबानी और अनंत अंबानी हैं। वहीं खबरों की माने तो मुकेश ने नीता को लॉन्ग ड्राइव में ले जाकर प्रपोज किया था।