Connect with us

बिजनेस

#AnantAmbani: हफ्तेभर में अंबानी परिवार में दूसरी बार आई बड़ी खुशखबरी, घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार हैं मुकेश अंबानी के छोटे बेटे अनंत

#AnantAmbani: रोका सेरेमनी से पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटो में राधिका बेहद सिंपल अवतार में दिख रही हैं जबकि अनंत राधिका की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं।

Published

नई दिल्ली। देश के सबसे बड़े बिजनेसमैन्स में शुमार मुकेश अंबानी और नीता अंबानी के छोटे बेटे भी घोड़ी चढ़ने के लिए तैयार हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि अनंत अंबानी का रोका हो गया है और सोशल मीडिया पर सभी लोग अंबानी परिवार को इस खुशी के मौके पर जमकर बधाई दे रहे हैं। अनंत का रोका उनकी लॉन्ग टाइम गर्लफ्रेंड राधिका मर्चेंट से राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में हुआ है जहां अंबानी परिवार के साथ मर्चेंट परिवार भी नजर आया। कपल के रोके की पहली फोटो भी सामने आ गई है जिसमें अनंत और राधिका बहुत क्यूट लग रहे हैं।

सामने आई रोके की पहली तस्वीर

रोका सेरेमनी से पहली तस्वीर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं। फोटो में राधिका बेहद सिंपल अवतार में दिख रही हैं जबकि अनंत राधिका की तरफ देखकर मुस्कुरा रहे हैं। रोका सेरेमनी राजस्थान के श्रीनाथजी मंदिर में रखी गई, जहां अंबानी परिवार ने बड़े पूजा पाठ का आयोजन किया है। वैसे अंबानी परिवार ने एक  पंथ दो काज किए हैं। हमारा मतलब है कि बेटी ईशा ने हाल ही में दो जुड़वां बच्चों को जन्म दिया है और इसी खुशी में अंबानी परिवार ने मंदिर में पूजा का आयोजन रखवाया था। इसके साथ ही भोज रखवाकर पहला न्योता आदिवासियों को भेजा। परंपरा है कि मंदिर में जब भी भोज का आयोजन होता है तो सबसे पहले आदिवासियों को भोग लगाया जाता है।


कौन हैं अनंत की दुल्हनियां

अनंत की होने वाली दुल्हनियां राधिका को कई बार बॉलीवुड शादियों में अंबानी परिवार के साथ देखा जा चुका है। वो अंबानी परिवार के हर फंक्शन में मौजूद रहती हैं। राधिका विरेन एनकॉर हेल्थकेयर के CEO विरेन मर्चेंट की बेटी हैं। बता दें कि एनकॉर हेल्थकेयर कंपनी हेल्थ से जुड़ी चीजें बनाती हैं। उनके पिता की गिनती भारत के अमीर इंसानों में होती हैं। अब अनंत और राधिका का रोका हो चुका है। जल्द ही अंबानी परिवार में शादी की शहनाई भी गुंजेगी।

Advertisement
Advertisement
Advertisement
Advertisement