newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shark Tank India: कबाड़ के बिजनेस का आइडिया लेकर शार्क टैंक पहुंचे मुकुल, जज हुए हैरान

Shark Tank India: अब शो में एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर पहुंचे जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे दरअसल, वह कबाड़ इकट्ठा करने के लिए एप बनाया है जीं हां आप सुन के चौंक गए ना कि ये कैसा बिजनेस आइडिया है। चलिए हम आपको बताते है पूरा मामला-

नई दिल्ली। शार्क टैंक का दूसरा सीजन दर्शकों को काफी पसंद आ रहे है। सीजन 2 को भी फैंस काफी प्यार दे रहे है। इस सीजन में कई सारे आन्त्रप्रेन्योर आए जिनके बिजनेस आइडिया दर्शकों के साथ-साथ शार्क को भी काफी पसंद आए है। शार्क को जो आइडिया सबसे ज्यादा पसंद आते है उन्हें शार्क फंड मुहैया कराते है। अब शो में एक ऐसा बिजनेस आइडिया लेकर पहुंचे जिसे सुनकर आप भी दंग रह जाएंगे दरअसल, वह कबाड़ इकट्ठा करने के लिए एप बनाया है जीं हां आप सुन के चौंक गए ना कि ये कैसा बिजनेस आइडिया है। चलिए हम आपको बताते है पूरा मामला-


कबाड़ के बिजनेस का आइडिया

सोनी लिव के पेज ने एक वीडियो शेयर किया है जिसे देखकर सारे यूजर्स काफी हैरान हो रहे है, और यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल भी हो रहा है। दरअसल, मुकुल नाम के एक लड़के जो कि दिल्ली से ताल्लुक रखते है वह शार्क टैंक के शो पर पहुंचे थे। उन्होंने शार्क को बताया कि उनका स्क्रैप अंकल नाम का एक बिजनेस है जो कि कबाड़ का धंधा करती है इन्होंने आगे बताया कि इन्होंने स्क्रैप अंकल नाम का एक बिजनेस आइडिया बनाया जो कि आपके घर या ऑफिस किसी भी जगह से कबाड़ इकट्ठा करेगा यह वेरिफाइड एजेंट की तरह काम करेगा।

मुकुल ने बताई सच्चाई

वहीं इन सब को सुनकर शार्क अनुपम ने कहा कि फैमिली वालों का इस बिजनेस को सुनकर क्या कहना है कि जब उन्हें पता चला कि IIT पास लड़का गया है नाम कमायएगा, आज कल कोई पूछता है तो कहना पड़ता है कि रद्दी बेचता है जिसके बाद मुकुल बताते है कि उन्होंने जब यह शुरु किया तब उन्हें काफी सारे अवॉर्ड मिले साथ ही उन्हें 2 बार यूएस भी जाने का मौका मिला जिसको देख कर इनके घरवालों को लगा कि लड़का कुछ तो कर रहा है लेकिन उनको दिक्कत तब हुई जब मुकुल घर के सारे कबाड़ियों को अपने अपार्टमेंट ले आए तो शार्क ने पूछा अब कहा है तो कहते है अभी भी वह मेरे यहां ही है मैंने उनसे इन चीजों के बारे में समझने के लिए बुलाया, जिसको सुनने के बाद सारे शार्क हंसने लगते है।