newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Beware: क्रिप्टोकरेंसी का लेन-देन करते हैं तो हो जाएं सावधान, वरना पलक झपकते ही वॉलेट होगा खाली

साइबर सिक्युरिटी देने वाली कंपनी चेक प्वॉइंट रिसर्च ने इस स्कैम के बारे में खुलासा किया है। इस कंपनी ने बताया है कि ट्विट्ज नाम के नए बॉटनेट वैरिएंट के जरिए स्कैमर आपकी क्रिप्टो वॉलेट खाली कर सकता है।

लंदन। अगर आप क्रिप्टोकरेंसी का लेन-देन करते हैं तो सावधान हो जाइए। बाजार में क्रिप्टोकरेंसी को चुराने का नया स्कैम शुरू हुआ है। इस स्कैम में फंस गए, तो आपको बड़ा नुकसान होने के आसार हैं। स्कैमर आपका क्रिप्टो वॉलेट इस स्कैम से खाली कर देगा और आप लाखों का नुकसान उठाएंगे। साइबर सिक्युरिटी देने वाली कंपनी चेक प्वॉइंट रिसर्च ने इस स्कैम के बारे में खुलासा किया है। इस कंपनी ने बताया है कि ट्विट्ज नाम के नए बॉटनेट वैरिएंट के जरिए स्कैमर आपकी क्रिप्टो वॉलेट खाली कर सकता है। कंपनी के मुताबिक स्कैमर्स ने इसका इस्तेमाल कर अब तक करीब 5 लाख डॉलर की क्रिप्टोकरेंस चोरी भी कर ली है।

crypto scam

चोरी करने के लिए स्कैमर्स क्रिप्टो क्लिपिंग तकनीकी का इस्तेमाल कर रहे हैं। खास तौर पर भारत, नाइजीरिया और इथोपिया के क्रिप्टो खरीदारों को इससे निशाना बनाया जा रहा है। बता दें कि ट्विट्ज एक फॉरपिएक्स बॉटनेट परिवार का ही वैरिएंट है। ट्विट्ज के इस्तेमाल से स्कैम कर क्रिप्टो चुराने का तरीका बहुत आसान बना दिया गया है। इसके जरिए आपके वॉलेट एड्रेस को स्कैमर अपने वॉलेट एड्रेस में बदल देता है और आपकी सारी क्रिप्टोकरेंसी उसकी हो जाती है। आपको पता भी नहीं चलता है और पलक झपकते ही आपकी वॉलेट में एक भी क्रिप्टो नहीं दिखती है। फिर आपके पास सिर धुनने के अलावा कोई और रास्ता नहीं रहता है।

Cryptocurrency

भारत में करीब 10 करोड़ क्रिप्टोकरेंसी के खरीदार हैं। हर रोज करोड़ों का लेन-देन क्रिप्टोकरेंसी में होता है। क्रिप्टो के लेन-देन कराने वाली कंपनी वजीर एक्स के मुताबिक हाल के दिनों में भारत में काफी संख्या में लोगों ने क्रिप्टोकरेंसी खरीदने में उत्साह दिखाया है। वजीर एक्स ने शुक्रवार को बयान जारी कर कहा था कि उत्तर भारत के कई राज्यों से 70 फीसदी नए क्रिप्टो खरीदार उसके प्लेटफॉर्म से जुड़े हैं। मोदी सरकार की ओर से क्रिप्टो के लेन-देन के बारे में बिल न लाए जाने की वजह से ये उत्साह देखा जा रहा है। वजीर एक्स के मुताबिक आने वाले दिनों में और क्रिप्टो खरीदारों की संख्या जुड़ सकती है।