पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज नहीं हुआ कोई बदलाव

लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार की ओर से कई कामकाज में रियायत दी गई है, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल की मांग में कुछ इजाफा हुआ है। हालांकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज भी कोई बदलाव नहीं किया है।

Avatar Written by: May 23, 2020 2:12 pm

नई दिल्ली। लॉकडाउन के चौथे चरण में सरकार की ओर से कई कामकाज में रियायत दी गई है, जिसकी वजह से पेट्रोल-डीजल की मांग में कुछ इजाफा हुआ है। हालांकि तेल कंपनियों ने पेट्रोल-डीजल की कीमत में आज भी कोई बदलाव नहीं किया है।

petrol Diesel

आज देश में तेल की कीमत स्थिर है। ग्राहकों को एक लीटर पेट्रोल व डीजल के लिए शुक्रवार वाली कीमत ही चुकानी होगी। अप्रैल के पहले पखवाड़े के मुकाबले में इसमें काफी सुधार दिखाई दिया है।

Petrol diesel price

मई के पहले पखवाड़े में डीजल की खपत अप्रैल 2020 की इसी अवधि की तुलना में 75 फीसदी बढ़कर 19.30 लाख टन पर पहुंच गई। इसी तरह पेट्रोल की बिक्री इसी अवधि में 72 फीसदी बढ़कर 5.75 लाख टन हो गई। हालांकि, मई 2019 से यदि इस साल मई के आंकड़ों की तुलना की जाती है तो खपत काफी कम है।

petrol price

प्रमुख महानगरों में पेट्रोल-डीजल का दाम

आईओसीएल के अनुसार, आज दिल्ली, कोलकाता, मुंबई और चेन्नई में एक लीटर पेट्रोल की कीमत  लगभग 71.26, 76.31, 73.30 और 75.54 रुपये प्रति लीटर है। डीजल की बात करें, तो इन महानगरों में इसका दाम क्रमश: 69.39, 66.21, 65.62 और 68.22 रुपये है।