newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Reliance: पत्नी नीता को अब रिलायंस में बड़ा ओहदा सौंपने की तैयारी में मुकेश अंबानी, बेटी ईशा को भी करेंगे सेटल

अभी नीता इस कंपनी में नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वो रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं। आईपीएल IPL की मुंबई इंडियंस टीम की भी वो कर्ताधर्ता हैं। साल 2020 में खबर आई थी कि मुकेश अंबानी अपनी पत्नी और बच्चों के बीच कारोबार को बांटने के बारे में सोच रहे हैं।

मुंबई। बड़े बेटे आकाश को रिलायंस जियो इन्फोकॉम का चेयरमैन बनाने के बाद अब अरबपति उद्योगपति मुकेश अंबानी अपनी पत्नी नीता को भी बिजनेस की मुख्यधारा में लाने की तैयारी कर रहे हैं। न्यूज वेबसाइट ‘द हिंदू बिजनेसलाइन’ ने ये खबर दी है। रिपोर्ट में दावा किया गया है कि मुकेश ने नीता को रिलायंस में बड़ा ओहदा देने का फैसला कर लिया है और जल्दी ही इसका एलान किया जाने वाला है। इससे पहले ही ये खबर भी आ चुकी है कि मुकेश अपनी बेटी ईशा अंबानी को रिलायंस रिटेल की कमान दे सकते हैं। मुकेश की तीन संतान हैं। बेटों का नाम आकाश और अनंत अंबानी और बेटी का नाम ईशा है।

mukesh ambani family

खबर में दावा किया गया है कि मुकेश अपनी पत्नी नीता को रिलायंस इंडस्ट्रीज में जल्दी ही वाइस चेयरपर्सन बनाने वाले हैं। अभी नीता इस कंपनी में नॉन एक्जीक्यूटिव डायरेक्टर हैं। वो रिलायंस फाउंडेशन की चेयरपर्सन भी हैं। आईपीएल IPL की मुंबई इंडियंस टीम की भी वो कर्ताधर्ता हैं। साल 2020 में खबर आई थी कि मुकेश अंबानी अपनी पत्नी और बच्चों के बीच कारोबार को बांटने के बारे में सोच रहे हैं। मुकेश ने ये फैसला इसलिए किया, ताकि उनके पिता धीरूभाई अंबानी के निधन के बाद छोटे भाई अनिल अंबानी से जिस तरह उनका मनमुटाव हुआ, वो बच्चों में न हो।

mukesh ambani

अभी मुकेश अंबानी रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। कंपनी रिटेल, मोबाइल, तेल और गैस के अलावा कई सेक्टर में काम करती है। रिलायंस इंडस्ट्रीज के पास अरबों रुपए की संपत्ति है। मुकेश अंबानी एशिया के 10 और दुनिया के 100 अमीर लोगों में शुमार किए जाते हैं। उन्होंने बेटे आकाश को रिलायंस जियो का चेयरमैन बनाने के एलान से पहले कहा था कि अब मौका आ गया है, जब नई पीढ़ी को कमान दिए जाने की जरूरत है। मुकेश ने उस वक्त ये भी कहा था कि नई पीढ़ी हमसे बेहतर सोचती है और कारोबार को लेकर उसका नजरिया इसे कई गुना और बढ़ाने की दिशा में ले जा सकता है।