newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Uber Starts ‘Shikara’ Booking Service In Srinagar : डल झील में ‘शिकारा’ की अब घर बैठे कर सकेंगे बुकिंग, ‘उबर’ ने श्रीनगर में शुरू की विशेष सेवा

Uber Starts ‘Shikara’ Booking Service In Srinagar : उबर ऐप के जरिए एक शिकारा को अधिकतम 1 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है और इसमें 4 तक यात्री सैर कर सकते हैं। पर्यटक 15 दिन पहले से लेकर 12 घंटे पहले तक ऐप के जरिए शिकारा की बुकिंग कर सकते हैं। उबर ऐप के जरिए बुकिंग करने पर पर्यटकों को यात्रा बीमा की सुविधा भी मिलेगी।

नई दिल्ली। अभी तक आपने उबर के जरिए टैक्सी तो कई बार बुक की होगी। उबर मील के जरिए किसी रेस्टोरेंट से खाना भी ऑर्डर किया होगा मगर अब उबर ने ऐसी विशेष सेवा शुरू की है जिसका फायदा कश्मीर घूमने जाने वाले पर्यटकों को होगा। उबर ने डल झील में चलने वाले शिकारा की सैर करने के लिए ऐप के माध्यम से ऑनलाइन बुकिंग की सुविधा शुरू की है। अब पर्यटक घर बैठे कहीं से भी श्रीनगर की डल झील में अपनी सुविधानुसार शिकारा राइड बुक कर सकते हैं। इससे पर्यटकों का समय तो बचेगा ही साथ ही उनको सहूलियत भी होगी।

उबर ऐप के जरिए एक शिकारा को अधिकतम 1 घंटे के लिए बुक किया जा सकता है और इसमें 4 तक यात्री सैर कर सकते हैं। पर्यटक 15 दिन पहले से लेकर 12 घंटे पहले तक ऐप के जरिए शिकारा की बुकिंग कर सकते हैं। उबर ऐप के जरिए बुकिंग करने पर पर्यटकों को यात्रा बीमा की सुविधा भी मिलेगी। आपको बता दें कि कश्मीर के श्रीनगर में घूमने जाने वाला हर सैलानी डल झील में शिकारा की सवारी का आनंद लेना चाहता है। इसके लिए कई बार भीड़ के चलते पर्यटकों को परेशानी उठानी पड़ती है। अब पर्यटकों की इसी परेशानी को दूर करने के लिए उबर ने खास पहल की है। इससे पर्यटन तो बढ़ेगा ही सैलानियों को भी सहूलियत होगी।

बुकिंग के लिए इन स्टेप्स को करना होगा फॉलो

– सबसे पहले प्ले स्टोर पर जाकर उबर ऐप को डाउनलोड करना होगा। अगर पहले से ऐप डाउनलोड है तो उसे अपडेट करना होगा।

– उबर शिकारा के ऑप्शन पर क्लिक करें। अब उसमें दी गई लोकेशन को अपने हिसाब से सेलेक्ट करें।

– अपनी सुविधानुसार तारीख और समय डालें।

– बुकिंग को कन्फर्म करें और तय समय पर पहुंचकर अपनी राइड का आनंद लें।