newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shark Tank India 2: अब नहीं खाना पड़ेगा आपको अनहेल्दी खाना, ‘Nutricook’ लेकर आया Healthy Cooking Vessels का आइडिया

Shark Tank India 2: अब शार्क टैंक के प्रोमो में दिखाया गया कि nutricook के सीईयो अपने बिजनेस आइडिया को लेकर आए। इस ब्रांड के फाउंडर आशा वि ऍम और पी रवि कुमार रेड्डी है।

नई दिल्ली। शार्क टैंक का सीजन 2 जो कि अब हर घर में देखा जा रहा है। शार्क टैंक सीजन 2 को इस बार नमिता थापर, पीयूष बंसल, वीनीता सिंह, अनुपम मित्तल और अमन गुप्ता जज कर रहे है। शो में आन्त्रप्रेन्योर अपने-अपने बिजनेस आइडिया को लेकर आते है और सारे शार्क के पास अपने बिजनेस आइडिया को रखते है और जो भी शार्क उनके आइडिया को पसंद करते है या उनका आइडिया ठीक लगता है वो उन्हें फंडिग मुहैया कराते है। अब शार्क टैंक के प्रोमो में दिखाया गया कि nutricook के सीईयो अपने बिजनेस आइडिया को लेकर आए। इस ब्रांड के फाउंडर आशा वि ऍम और पी रवि कुमार रेड्डी है।

Nutricook का बिजेनस आइडिया

आशा वि ऍम अपने बिजनेस के आइडिया के बारे में सारे शार्क को बताना शुरु करती है और कहती है कि सावधान शार्क्स अगर आपको हेल्दी रहना है तो आपको घर का बना खाना खाना है, जो कि हेल्दी होना चाहिए। उन्होंने आगे बताया कि आपके घर का खाना भी अनहेल्दी होता है, जिसका कारण है हमारे खाना बनाने का बर्तन और खाना बनाने का तरीका क्योंकि जब हम सब्जी को पानी में उबालते है या तेल में फ्राई करते है तो उसकी वजह से उसमें जो भी न्यूट्रिशियन है वो खत्म हो जाता है और इसका ज्यादा यूज करने से हमें केलोस्ट्रोल और हार्ट अटैक, कैंसर जैसी बीमारी होती है। इन सब को सुनने के बाद शार्क अनुपम भी उनकी इस बात में हामी भरते है।

Nutricook में क्या है खास 

आशा ने अपने प्रोडक्ट के फीचर्स के बारे में बताते हुए कहा कि यह बर्तन 316L सर्जिकल ग्रेड स्टील से बना हुआ है जो कि हॉस्पिटल इंडस्ट्री में Implants के लिए यूज किया जाता है। इसका बेस सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है क्योंकि इसमें अलग मेटल और एलॉय्स से बनाया गया है। इसके अलावा इसका डिजाइन और साइज दोनों ही छोटा रखा गया है। साथ ही प्रीमियम ब्रश्ड स्टेनलेस स्टील फिनिश, नॉन स्टिक कोटिंग भी की गई है जिसकी वजह से इसको ज्यादा हाई फ्लेम में बनाने की जरुरत नहीं है इसे कम आंच में भी बनाया जा सकता है। इन्होंने आगे बताया कि न्यूट्रीकुक में अबतक का निवेश ₹4 करोड़ रुपये है। इस आइडिया पर शार्क वीनीता ने 50 लाख के लिए 10 प्रतिशत इक्विटी दी जिसपर पिचर ने कहा कि 1 करोड़ के लिए 10 प्रतिशत इक्विटी, यह सुनते ही शार्क वीनीता ने इस ऑफर को मना किया जिसके बाद पीचर वीनीता की डील मान गए।