newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Zomato Charges: जोमैटो से खाना मंगाते हैं?, फिर ये खबर आपके लिए ही है

Zomato Charges: जोमैटो ने अगस्त 2023 से प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था। पहले ये हर ऑर्डर पर 2 रुपए था। फिर जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 3 रुपए किया। इसके बाद जनवरी में ही जोमैटो ने हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस 4 रुपए कर दी और अब उसने इसे 5 रुपए करने का फैसला किया है।

नई दिल्ली। अगर आप जोमैटो से खाना मंगाते हैं, तो ये खबर आपके ही लिए है। ऑनलाइन फूड डिलिवरी करने वाले प्लेटफॉर्म जोमैटो से खाना मंगाना अब महंगा होने जा रहा है। अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक जोमैटो ने अपने प्लेटफॉर्म फीस में 25 फीसदी की बढ़ोतरी की है। इस प्लेटफॉर्म फीस को जोमैटो आपसे ही लेता है। ऐसे में जोमैटो से अब आप खाना मंगाएंगे, तो हर बार 5 रुपए का अतिरिक्त भुगतान करना होगा। खास बात है कि जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी पिछले हफ्ते 11.81 करोड़ की जीएसटी मांग और जुर्माने के बाद किया है।

जोमैटो ने अगस्त 2023 से अपने ग्राहकों से प्लेटफॉर्म फीस लेना शुरू किया था। पहले ये हर ऑर्डर पर 2 रुपए था। फिर जोमैटो ने प्लेटफॉर्म फीस को बढ़ाकर 3 रुपए किया। इसके बाद जनवरी में ही जोमैटो ने हर ऑर्डर पर प्लेटफॉर्म फीस 4 रुपए कर दी और अब उसने इसे 5 रुपए प्रति ऑर्डर करने का फैसला किया है। जोमैटो की प्लेटफॉर्म फीस, डिलिवरी चार्ज से अलग होती है। जोमैटो ने साथ ही फैसला किया है कि उसके गोल्ड मेम्बर्स को डिलिवरी चार्ज नहीं देना होगा। इन कस्टमर्स से जोमैटो प्लेटफॉर्म फीस लेगा। इकोनॉमिक टाइम्स के अनुसार जोमैटो को हर रोज 20 से 22 लाख ऑर्डर मिलते हैं। इस हिसाब से प्लेटफॉर्म फीस में बढ़ोतरी करने से जोमैटो को हर दिन 20 लाख रुपए हासिल होंगे।

indian currency notes

जोमैटो ने जनवरी में जब प्लेटफॉर्म फीस में 1 रुपए की बढ़ोतरी की, तो उससे उसकी आमदनी में काफी इजाफा भी हुआ था। जोमैटो का ही सहयोगी प्लेटफॉर्म ब्लिंकिट भी हर ऑर्डर पर कम से कम 2 रुपए का हैंडलिंग चार्ज लेता है। इस तरह कंपनी अब काफी रकम इन फीस और चार्ज के जरिए हासिल कर सकती है, लेकिन इसका नतीजा ये होगा कि हर बार ऑर्डर करने पर आपको जोमैटो को ज्यादा पैसे देने होंगे।