newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Petrol-Diesel Price Today: आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, CNG की कीमत में भी बढ़ोतरी

Petrol-Diesel Price Today: गुरुवार को दिल्ली में (Delhi) में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 100.56 रुपये पर पहुंच गई है तो डीजल भी 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है।

नई दिल्ली। गुरुवार को सरकारी तेल कंपनियों (Government Oil Companies) ने एक बार फिर पेट्रोल-डीजल के दाम में बढ़ोतरी की है। आज यानी 8 जुलाई को पेट्रोल की कीमत में 35 पैसे की बढ़ोतरी हुई है, तो वहीं डीजल में भी प्रति लीटर पर 9 पैसे का उछाल आया है। इस बढ़ोतरी के बाद गुरुवार को दिल्ली में (Delhi) में इंडियन ऑयल (IOC) के पंप पर पेट्रोल की कीमत 100.56 रुपये पर पहुंच गई है तो डीजल भी 89.62 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। बता दें, कल ही, सात साल से पेट्रोलियम मंत्रालय (Petroleum Ministry) पद पर आसीन धर्मेंद्र प्रधान (Dharmendra Pradhan) को हटाकर शिक्षा मंत्री बनाया गया है। जिसके बाद अब उनके स्थान पर हरदीप सिंह पुरी को अब ये पदभार दिया गया है।

Petrol-Diesel

जानें आज आपके शहर में क्या है पेट्रोल और डीजल के दाम

शहर का नाम पेट्रोल रुपये/लीटर डीजल रुपये/लीटर
दिल्ली 100.56 89.62
मुंबई 106.59 97.18
चेन्नै 101.37 94.15
कोलकाता 100.62 92.65
भोपाल 108.88 98.40
रांची 95.70 94.58
बेंगलुरु 103.93 94.99
पटना 102.79 95.14
चंडीगढ़ 96.70 89.25
लखनऊ 97.67 90.01

CNG और PNG की कीमतों में बढ़ोतरी

पेट्रोल-डीजल के बाद अब गाड़ियों में इस्तेमाल होने वाली सीएनजी (CNG) और पाइप के जरिए घरों की रसोई तक पहुंचने वाली पीएनजी (PNG) की कीमतों भी बढ़ गई है। दिल्ली समेत पूरे एनसीआर में सीएनजी के दाम में 90 पैसे प्रति किलो की बढ़ोतरी हुई है तो वहीं पीएनजी के दाम 1.25 रुपये बढ़ गए हैं। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में CNG की कीमत 44.30 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई है।  नोएडा, ग्रेटर नोएडा और गाजियाबाद में 49.98 प्रति किलोग्राम की दर से सीएनजी मिल रही है। वहीं इंद्रप्रस्‍थ गैस लिमिटेड के मुताबिक, पीएनजी के नए दाम 29.66 प्रति स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर पर पहुंच गए हैं। एनसीआर में ये 29.61 रुपये स्‍टैंडर्ड क्‍यूबिक मीटर है।

अपने शहर में ऐसे जानें पेट्रोल-डीजल की कीमत

तेल कंपनियां हर दिन सुबह 6 बजे तेल उत्पादों की कीमतों में बदलाव करती है जिसे आप घर बैठे-बैठे भी SMS के जरीए जान सकते हैं(How to check diesel petrol price daily)। इसके लिए इंडियन ऑयल (Indian Oil) के कस्टमर RSP स्पेस पेट्रोल पंप का कोड लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल (BPCL) के ग्राहक RSP लिख कर 9223112222 नंबर पर भेज कर diesel-petrol की कीमत जान सकते हैं। वहीं, एचपीसीएल (HPCL) के ग्राहक HPPrice लिख कर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं।