newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Petrol and diesel: मुंबई में पेट्रोल के दाम में फिर हुई बढ़ोत्तरी

Petrol and diesel: एक दिन के ठहराव के बाद सोमवार को एक बार फिर से ईंधन की कीमतें देश भर में एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के दर के पार कर गई है।

नई दिल्ली। एक दिन के ठहराव के बाद सोमवार को एक बार फिर से ईंधन की कीमतें देश भर में एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई हैं। कई शहरों में पेट्रोल की कीमत 100 रुपये प्रति लीटर के दर के पार कर गई है। इस हिसाब से दिल्ली में सोमवार को पेट्रोल और डीजल (Petrol and diesel Prices) के पंप भाव 29 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर से बढ़कर क्रमश: 94.23 रुपये और 85.16 रुपये प्रति लीटर हो गए।

petrol Diesel

मुंबई में शनिवार को पेट्रोल की कीमतें पहली बार 100 के आंकड़े को पार गई और तो और सोमवार को ईंधन की कीमत फिर से 28 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 100.47 रुपये प्रति लीटर की एक नई ऊंचाई पर पहुंच गई।

petrol diesel shots new

यहां डीजल की कीमत भी 28 पैसे प्रति लीटर से बढ़कर 92.45 रुपये प्रति लीटर हो गई है, जो अन्य महानगरों के मुकाबले सबसे अधिक है। देशभर में सोमवार को भले ही पेट्रोल और डीजल की कीमतों में इजाफा हुआ है, हालांकि भिन्न राज्यों में स्थानीय करों के आधार पर इनका स्तर भिन्न-भिन्न रहा।