नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज गुजरात के वडोदरा में सी-295 विमान निर्माण के लिए टाटा एयरक्राफ्ट कॉम्प्लेक्स का उद्घाटन किया। इस अवसर पीएम नरेंद्र मोदी को दिवंगत रतन टाटा की याद आई। मोदी ने कहा कि हाल ही में हमने देश के महान सपूत रतन टाटा जी को खो दिया है। अगर वह आज हमारे बीच होते तो शायद सर्वाधिक खुशी उन्हें होती, लेकिन उनकी आत्मा जहां भी होगी, उन्हें खुशी होगी। स्पेन और भारत के बीच सी-295 विमान बनाने का समझौता हुआ है। देश के लिए यह बहुत बड़ी उपलब्धि है कि सी-295 जैसा विमान अब भारत में टाटा ग्रुप द्वारा बनाया जाएगा, यह रतन टाटा का सपना था।
#WATCH | Vadodara, Gujarat: On the inauguration of TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft, PM Narendra Modi says, “Recently, we lost the country’s great son Ratan Tata ji. If he had been among us today, he would have been happy, but wherever his soul is, he would… pic.twitter.com/NRrLrR2X47
— ANI (@ANI) October 28, 2024
प्रधानमंत्री बोले, सी-295 विमान बनाने की ये फैक्ट्री नए भारत की नई कार्य संस्कृति को दर्शाती है। जब मैं गुजरात का सीएम था, तो ट्रेन के डिब्बे बनाने के लिए वडोदरा में एक फैक्ट्री स्थापित करने का निर्णय लिया गया था। फैक्ट्री को रिकॉर्ड समय में उत्पादन के लिए तैयार भी कर लिया गया, आज हम उस फैक्ट्री में बने मेट्रो कोच दूसरे देशों में निर्यात कर रहे हैं, मुझे विश्वास है कि भविष्य में इस फैक्ट्री में बने विमान दूसरे देशों में भी निर्यात किये जायेंगे।
Vadodara, Gujarat: PM Narendra Modi says, “We are giving a new direction to the partnership between India and Spain. We are inaugurating the factory for the production of the C295 transport aircraft. This factory will not only strengthen India-Spain relations but also support the… pic.twitter.com/fBLF0Ixg1N
— IANS (@ians_india) October 28, 2024
मोदी ने कहा कि भारत और स्पेन के बीच साझेदारी को हम नई दिशा दे रहे हैं। हम सी-295 विमान के उत्पादन के लिए फैक्ट्री का उद्घाटन कर रहे हैं। यह फैक्ट्री न केवल भारत-स्पेन संबंधों को मजबूत करेगी बल्कि ‘मेक इन इंडिया, मेड फॉर द वर्ल्ड’ मिशन का भी समर्थन करेगी। मोदी ने कहा, कि आज भारत में रक्षा विनिर्माण पारिस्थितिकी तंत्र नई ऊंचाइयों को छू रहा है। अगर हमने 10 साल पहले ठोस कदम नहीं उठाए होते, तो यह नहीं होता, आज इस स्तर तक पहुंचना असंभव होता।
#WATCH | Vadodara, Gujarat: On the inauguration of TATA Aircraft Complex for manufacturing C-295 aircraft, PM Narendra Modi says, “…Today the defence manufacturing ecosystem in India is touching new heights. If we had not taken concrete steps 10 years ago, it would have been… pic.twitter.com/gUJTxEHfUz
— ANI (@ANI) October 28, 2024
नरेंद्र मोदी ने कहा कि समय कोई सोच भी नहीं सकता था कि भारत में इतने बड़े पैमाने पर रक्षा विनिर्माण हो सकता है। लेकिन हमने नई राह पर चलने का फैसला किया, अपने लिए एक नया लक्ष्य तय किया और आज उसका परिणाम है हमारे सामने है। हमने रक्षा विनिर्माण में निजी क्षेत्र की भागीदारी का विस्तार किया, सार्वजनिक क्षेत्र को कुशल बनाया, ऑर्डिनेंस फैक्टरियों को सात बड़ी कंपनियों में बदल दिया, डीआरडीओ और एचएएल को मजबूत किया, यूपी और तमिलनाडु में नई ऊर्जा के साथ रक्षा क्षेत्र के दो बड़े डिफेंस कॉरिडोर बनाए।