
लंदन। इजरायल पर ईरान के जबरदस्त मिसाइल हमले के बाद दुनिया में हड़कंप है। नतीजे में कच्चे तेल और सोने की कीमत में बढ़ोतरी हो गई है। इनके अलावा बॉण्ड और डॉलर के भाव भी बढ़े हैं। ताजा खबरों के मुताबिक इजरायल पर ईरान की तरफ से 180 से ज्यादा मिसाइलें दागे जाने और बेंजामिन नेतनयाहू के बदला लेने की धमकी के बाद कच्चे तेल की कीमत 75 डॉलर तक हो गई है। वेस्ट टेक्सास इंटरमीडिएट यानी डब्ल्यूटीआई कच्चे तेल की कीमत में 5 फीसदी का उछाल आया और ये 71 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंचा। वहीं, ब्रेंट क्रूड की कीमत में भी इजाफा हुआ है। ब्रेंट क्रूड अब 75 डॉलर प्रति बैरल की कीमत पर बिक रहा है। बता दें कि दुनिया को कुल सप्लाई होने वाले कच्चे तेल में से एक-तिहाई मध्य एशिया के देशों से ही आता है। कच्चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी से पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ सकते हैं और इससे भारत में महंगाई बढ़ने की आशंका है।
इजरायल पर ईरान के मिसाइल हमले के कारण निवेशक अब सोना खरीदने की तरफ दौड़ सकते हैं। ऐसे में सोने की कीमत में भी बढ़ोतरी हुई है। स्पॉट गोल्ड की कीमत में 1 फीसदी उछाल आया और ये 2661.63 डॉलर प्रति औंस की कीमत पर जा चुका है। हालांकि, इससे पहले स्पॉट गोल्ड के भाव 2685.42 डॉलर प्रति औंस तक पहुंचे थे। अगर इजरायल की तरफ से ईरान के मिसाइल हमले का जवाब दिया जाता है और दोनों देशों के बीच जंग की शुरुआत होती है, तो कच्चे तेल और सोने की कीमत में और भी इजाफा हो सकता है। सोने की कीमत बीते कुछ दिनों में कम हुई थी, लेकिन अब इसके तेजी पकड़ने के आसार बन सकते हैं। युद्ध और मंदी जैसी स्थिति में सोने में ही निवेश करने पर लोग भरोसा भी करते हैं।
ईरान और इजरायल के बीच जंग की वजह हमास और हिजबुल्लाह हैं। दोनों संगठनों पर इजरायल ने तेज कार्रवाई की है। जबकि, ईरान से हमास और हिजबुल्लाह को समर्थन मिलता रहता है। हिजबुल्लाह के प्रमुख रहे हसन नसरल्लाह की इजरायली हमले में मौत के कारण मध्य एशिया में ईरान और इजरायल के बीच जंग का मैदान तैयार हुआ है। दूसरी तरफ रूस और यूक्रेन का युद्ध भी जारी है। नतीजे में कच्चे तेल और सोने के भाव और बढ़ सकते हैं।