newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Amazon: अमेजन पर अब आपको नहीं मिलेगा सस्ता सामान!, जानिए किन चीजों की कितनी बढ़ने जा रही कीमत

Amazon: अमेजन इंडिया ने अपने जरिए सामान बेचने वाले सेलर्स को जानकारी दी है कि वो अब शिपिंग, रेफरल और टेक कॉस्ट को बढ़ाने जा रहा है। अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया है कि अमेजन अपने नए फीस स्ट्रक्चर को 7 अप्रैल से लागू कर देगा। चीजों की कीमत के हिसाब से ये नई फीस होगी।

नई दिल्ली। ई-कॉमर्स के जगत में सबसे बड़ा नाम अमेजन का है। अमेजन से लाखों लोग हर महीने सामान मंगाते हैं। इसकी एक बड़ी वजह ये है कि ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर तमाम सामान बाजार से सस्ते मिल जाते हैं। अब सस्ते सामान की आस में अमेजन पर जाने वालों के लिए बुरी खबर आई है। अमेजन ने सेलर फीस बढ़ाने का फैसला किया है। 7 अप्रैल से अमेजन पर सेलर फीस बढ़ जाएगी। नतीजे में तमाम सामान इस ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म पर अब सस्ते की जगह महंगे मिलेंगे।

मीडिया की खबरों के मुताबिक अमेजन इंडिया ने अपने जरिए सामान बेचने वाले सेलर्स को जानकारी दी है कि वो अब शिपिंग, रेफरल और टेक कॉस्ट को बढ़ाने जा रहा है। अंग्रेजी अखबार इकोनॉमिक टाइम्स ने बताया है कि अमेजन अपने नए फीस स्ट्रक्चर को 7 अप्रैल से लागू कर देगा। चीजों की कीमत के हिसाब से ये नई फीस होगी। आपने भले कभी नहीं सोचा हो कि दूसरी कंपनियों या सेलर्स का सामान बिकवाकर भला अमेजन को क्या फायदा होता होगा? हकीकत ये है कि अमेजन के लिए सेलर फीस ही कमाई का सबसे बड़ा रास्ता है। हर चीज जो अमेजन पर बिकती है, उसके लिए ये ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फीस लेता है। इससे पहले मई 2023 में अमेजन ने फीस में बढ़ोतरी की थी। फीस बढ़ने से अमेजन पर मिलने वाले सामान की कीमत भी बढ़ जाती है।

इकोनॉमिक टाइम्स की खबर के मुताबिक अमेजन पर अब पर्सनल केयर प्रोडक्ट, कीबोर्ड, माउस, कार इलेक्ट्रॉनिक्स और कैमरा एसेसरीज की कीमतें बढ़ेंगी। खबर के मुताबिक 3डी प्रिंटर पर 10 फीसदी फीस होगी। वहीं, दरवाजे और खिड़की पर 10 फीसदी, ब्यूटी प्रोडक्ट पर 6.5 फीसदी और ग्रॉसरी आइटम्स पर 9 फीसदी फीस रखी जा रही है। जबकि, इन्वर्टर और बैटरी पर 4.5 फीसदी और खुशबू वाले आइटम्स पर 12.5 फीसदी फीस अमेजन लेने वाली है। अब इजी शिप और सेल्फ शिप की कीमत भी 4 से 80 रुपए के बीच होगी। सेलर फ्लेक्स भी 61 रुपए किया जारहा है। टेक फीस को 14 रुपए किया गया है। अमेजन इंडिया के मुताबिक काफी समय से फीस में बदलाव की कोशिश थी। इससे अमेजन पर व्यापार करने वालों को फायदा होगा।