Reserve Bank of India: आरबीआई का ग्राहकों को खास तोहफा!, मिलेगी ये सुविधा

Reserve Bank of India: जिन लोगों को इस बात की शिकायत थी कि बैंकों में छुट्टियों की वजह से उनके जरूरी काम रूक जाते हैं तो उन लोगों के लिए अच्छी खबर है। जी हां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए बैंकों के खुलने समय में बड़ा बदलाव किया है।

रितिका आर्या Written by: April 18, 2022 3:00 pm
rbi

rbi

नई दिल्ली। जिन लोगों को अक्सर बैंक से जुड़ा काम होता है या फिर जिन लोगों को इस बात की शिकायत थी कि बैंकों में छुट्टियों की वजह से उनके जरूरी काम रुक जाते हैं तो उन लोगों के लिए अच्छी खबर है। जी हां, रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (Reserve Bank of India) ने लोगों की सुविधा का ख्याल रखते हुए बैंकों के खुलने समय में बड़ा बदलाव किया है। आरबीआई के इस कदम के बाद अब आज, 18 अप्रैल से बैंक सुबह 10 बजे की जगह 9 बजे खुला करेगा।

BANK3

4 दिन बैंक बंद रहने के बाद लिया फैसला

केंद्रीय बैंक (RBI) ने बैंकों के खुलने के समय में बदलाव 4 दिन बैंक बंद रहने के बाद लिया है। हालांकि केंद्रीय बैंक ने बैंकों के खुलने के समय में तो बदलाव कर दिया है लेकिन इनके बंद होने के समय में कोई बदलाव नहीं किया गया है। बैंक पहले की ही तरह ही समय से यानी 5 बजे ही बंद होंगे। RBI के इस फैसले के बाद अब लोगों को बैंकों में अपना कामकाज पूरा करने के लिए 1 घंटे का अतिरिक्त समय मिलेगा। RBI का ये नया नियम स्टेट बैंक ऑफ इंडिया समेत 7 सरकारी और 20 प्राइवेट बैंकों पर लागू होगा।

ATM

एटीएम से जल्द शुरू होगा ये ट्रांजैक्शन

बता दें, ATM ट्रांजैक्शन की सुविधा में भी RBI लोगों को बड़ी राहत देने की तैयारी में है। इस सुविधा के तहत अब खाता धारक बिना एटीएम कार्ड के एटीएम मशीन से पैसा निकाल पाएंगे। इसके लिए ग्राहकों को यूपीआई की जरूरत पड़ेगी। जिससे वो एटीएम मशीन (ATM Machine) से पैसे निकाल पाएंगे। इससे उन लोगों को सुविधा मिलेगी जो लोग अक्सर अपना एटीएम कार्ड घर पर रखकर भूल जाते हैं। साथ ही एटीएम से पैसे निकालने की सुविधा से फ्रॉड की हो रही घटनाओं में कमी आने की संभावना है।