newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Rakesh Jhunjhunwala: राकेश झुनझुनवाला के पोर्टफोलियो में Escorts Kubota की फिर से हुई एंट्री, 1 साल में 48 प्रतिशत तक उछल चुका है शेयर

Rakesh Jhunjhunwala: एस्कॉर्ट्स कुबोटा का शेयर बीते एक साल में 68 प्रतिशत तक उछल चुका है। पिछले एक साल में 22 जुलाई 2022 तक का रिटर्न देखा जाए, तो ये करीब 48 प्रतिशत रहा है। इस शेयर ने 5 अप्रैल 2022 को 1934 रुपये का 52 हफ्ते का हाई बनाया था।

नई दिल्ली। शेयर मार्केट के दिग्‍गज निवेशक राकेश झुनझुनवाला ने एक बार फिर से अपने पोर्टफोलियो की लिस्ट में ऑटोमोबाइल सेक्‍टर की कंपनी एस्कॉर्ट्स कुबोटा (Escorts Kubota) को शामिल कर लिया है। ये कंपनी पहले Escorts लिमिटेड थी। झुनझुनवाला ने जून 2022 के दौरान कंपनी में 1.39 प्रतिशत की हिस्‍सेदारी खरीदी है। जबकि मार्च 2022 तिमाही के दौरान उन्‍होंने एस्कॉर्ट्स में अपनी हिस्‍सेदारी को के घटा कर 1 प्रतिशत से भी कम कर लिया था। कंपनी की पब्लिक होल्डिंग में भी उनका नाम शामिल नहीं था। लेकिन, जापान की कंपनी कुबोटा द्वारा एस्कॉर्ट्स में स्‍टेक खरीदने के बाद इसका नाम बदलकर एस्कॉर्ट्स कुबोटा हो गया और ये स्टेक बीते एक साल में 48 प्रतिशत तक उछल चुका है। BSE पर उपलब्‍ध जून 2022 तिमाही के शेयरहोल्डिंग डीटेल्स के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला ने एस्कॉर्ट्स कुबोटा में 1.39 प्रतिशत (18,30,388 इक्विटी शेयर) हिस्‍सेदारी खरीदी है। मार्च तिमाही में इस कंपनी में उनकी हिस्‍सेदारी एक प्रतिशत से भी कम हो गई थी। जबकि, दिसंबर 2021 तिमाही के दौरान झुनझुनवाला के पास एस्कॉर्ट्स में 5.68 प्रतिशत (75 लाख इक्विटी शेयर) शेयर मौजूद थे। ट्रेंडलाइन के डाटा के अनुसार, एस्कॉर्ट्स कुबोटा झुनझुनवाला पोर्टफोलियो का नया निवेश है। गौरतलब है कि, जून 2022 तिमाही के दौरान झुनझुवाला पोर्टफोलियो का इकलौता नया शेयर है।

बता दें, एस्कॉर्ट्स कुबोटा का शेयर बीते एक साल में 68 प्रतिशत तक उछल चुका है। पिछले एक साल में 22 जुलाई 2022 तक का रिटर्न देखा जाए, तो ये करीब 48 प्रतिशत रहा है। इस शेयर ने 5 अप्रैल 2022 को 1934 रुपये का 52 हफ्ते का हाई बनाया था। जबकि, 26 जुलाई 2021 को शेयर का भाव 1154 रुपये ही था। इस प्रकार से एक साल के दौरान इस शेयर में करीब 68 प्रतिशत का उछाल देखने को मिला था। 22 जुलाई 2022 को शेयर का भाव 1,704 रुपये पर पहुंच कर बंद हुआ था। स्‍टॉक में जून 2022 में तेज से रिकवरी देखने को मिली। बीते एक महीने में शेयर 10 प्रतिशत से भी ज्‍यादा ऊपर तक उछल चुका है। ट्रेंडलाइन के अनुसार, 30 जून 2022 तक की फाइलिंग के आंकड़ों के आधार पर राकेश झुनझुनवाला (Rakesh Jhunjhunwala) के पोर्टफोलियो में फिलहाल 32 शेयर थे, जिनकी नेटवर्थ 25,425.9 करोड़ रुपये से अधिक है।

मिली जानकारी के अनुसार, राकेश झुनझुनवाला के निवेश उनके और उनकी पत्‍नी रेखा झुनझुनवाला के नाम होते हैं। झुनझुनवाला को भारत के वॉरेन बफेट के नाम से भी जाना जाता है। रिटेल निवेशकों की नजर उनके पोर्टफोलियो पर बनी रहती है। फाइनेंस, टेक, रिटेल और फार्मा स्‍टॉक्‍स उनके सबसे पसंदीदा सेक्टर्स हैं।