Cryptocurrency: वैश्विक क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार में लगातार दूसरे दिन भी देखने को मिली रिकवरी, जानिए क्या ताजा अपडेट

Cryptocurrency: क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट और खासतौर से बिटकॉइन में आई इस तेजी को लेकर माना जा रहा है कि, यह हलचल ब्रिटेन की फाइनेंशियल कंडक्‍ट अथॉरिटी द्वारा जारी किए एक आदेश के बाद आया है।

Avatar Written by: June 28, 2021 11:52 am
Bitcoin currency

नई दिल्ली। ग्लोबल क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार में लगातार दूसरे दिन भी रिकवरी जैसे स्थिति बनी रही। बता दें कि 28 जून 2021 क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार का कुल मार्केट कैप बढ़कर 1.37 ट्रिलियन डॉलर पर पहुंच गया है। वहीं बात करें बीते 24 घंटे के हुए बदलाव की तो इस दौरान बाजार में 3.46 फीसदी की तेजी देखने को मिली। इसके साथ ही कुल क्रिप्‍टो मार्केट वॉल्‍युम बीते 24 घंटे में ही 74.43 अरब डॉलर पर जापहुंचा। हालांकि, इसमें करीब 13.33 फीसदी की गिरावट भी देखने को मिली। वहीं स्‍टेबल कॉइन्‍स का वॉल्‍युम 58.69 अरब डॉलर पर जा पहुंचा है। यह बढ़त बीते 24 घंटे में कुल वैश्विक क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट के करीब 78.85 फीसदी है। बिटकॉइन की बात करें तो इसमें भी बढ़ोत्तरी नजर आई है। आज के दिन यह करीब 34 हजार डॉलर के ऊपर कारोबार करते देखा गया। फिलहाल क्रिप्‍टोकरेंसी बाजार में बिटकॉइन की करीब 47.06 फीसदी की हिस्‍सेदारी है। इसमें भी पिछले 24 घंटे के दौरान 0.34 फीसदी की तेजी देखने को मिली है।

cryptocurrency

क्रिप्‍टोकरेंसी मार्केट और खासतौर से बिटकॉइन में आई इस तेजी को लेकर माना जा रहा है कि, यह हलचल ब्रिटेन की फाइनेंशियल कंडक्‍ट अथॉरिटी द्वारा जारी किए एक आदेश के बाद आया है। दरअसल क्रिप्‍टोकरेंसी एक्‍सचेंज बाइनेंस को लेकर FSA ने आदेश दिया है कि वो देश में किसी रेगुलेटेड गतिविधियों से खुद को दूर कर ले। FSA का कहना है कि इस फर्म के बाद ऑथेराइजेशन नहीं है। जिसके बाद अब इस एक्‍सचेंज को कोई भी रेगुलेटेड गतिविधि के लिए एफसीए से पहले परमिशन लेनी होगी।

दुनिया की सबसे बड़ी 10 क्रिप्टोकरेंसी के 28 जून सुबह 9:48 बजे तक के रेट्स कुछ इस तरह रहे..बता दें कि ये आंकड़े coinmarketcap.com से लिए गए है।

bitcion

वहीं क्रिप्‍टोकरेंसी में आई सबसे ज्‍यादा तेजी की स्थिति

  • IFToken: बीते 24 घंटे में 113.85 फीसदी चढ़कर $0.006435
  • Hanzo Inu: बीते 24 घंटे में 98.17 फीसदी चढ़कर $0.0000000744
  • HOPPY: बीते 24 घंटे में 489.30 फीसदी चढ़कर $0.0000000194
  • DAV Coin: बीते 24 घंटे में 119.70 फीसदी चढ़कर $0.002685
  • FXT Token: बीते 24 घंटे में 86.01 फीसदी चढ़कर $0.00516