newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

RIL Q2 Results: रिलायंस कंपनी की बल्ले-बल्ले… आ गया दूसरी तिमाही का रिजल्ट, हर बिजनेस में हुआ जबरदस्त मुनाफा

RIL Q2 Results: दूसरी तिमाही के नतीजों पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, सभी बिजनेस सेगमेंट के मजबूत ऑपरेशनल और फाइनेंशियल कॉन्ट्रीब्यूशन के चलते रिलायंस एक के बाद एक तिमाही में शानदार ग्रोथ दिखाने में सफल रहा है।

नई दिल्ली। देश की सबसे बड़ी कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड (RIL) ने शुक्रवार की शाम को चालु वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही के नतीजों का ऐलान कर दिया है। जुलाई से सितंबर तक की तिमाही के दौरान कंपनी को सालाना आधार पर 17,394 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ है। जो पिछले वित्त वर्ष की तिमाही के मुकाबले 27 फीसदी ज्यादा है। पिछले साल की बात करें तो इसी तिमाही में कंपनी को 13,656 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था। दूसरी तिमाही में कंपनी का ये ऑपरेशन से रेवेन्यू बढ़कर 2.34 लाख करोड़ रुपये पर जा पहुंचा है जो बीते वर्ष के इसी तिमाही में 2.35 लाख करोड़ रुपये रहा था।

दूसरी तिमाही के नतीजों पर रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा, सभी बिजनेस सेगमेंट के मजबूत ऑपरेशनल और फाइनेंशियल कॉन्ट्रीब्यूशन के चलते रिलायंस एक के बाद एक तिमाही में शानदार ग्रोथ दिखाने में सफल रहा है।

मुकेश अंबानी ने कहा-

रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने दूसरी तिमाही के आए नतीजों पर कहा, सभी बिजनेस सेगमेंट के मजबूत ऑपरेशनल और फाइनेंशियल कॉन्ट्रीब्यूशन के चलते रिलायंस एक के बाद एक तिमाही में शानदार ग्रोथ दिखाने में कामयाब रहा है।  रिलायंस इंडस्ट्रीज के रिटेल के वित्तीय नतीजों की बात करें तो ग्रॉस रेवेन्यू 18.8 फीसदी के उछाल के साथ 77,148 करोड़ रुपये रहा है। फूड और ग्रॉसरी सेगमेंट में 33 फीसदी का उछाल देखने को मिला है। इस तिमाही में रिलायंस रिटेल को 2790 करोड़ का मुनाफा हुआ है जो कि पिछले साल की इसी तिमाही के मुकाबले 21 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि रिलायंस रिटेल ने 471 नए स्टोर ओपन किये हैं।  जिसके बाद कंपनी के कुल स्टोर की संख्यां 18,650 पर जा पहुंची है। दूसरी तिमाही में रिलायंस रिटेल के स्टोर्स में 260 मिलियन का फुटफॉल रिकॉर्ड किया गया है जो कि 40.5 फीसदी ज्यादा है।

जियो कारोबार में हुआ इजाफा

इतना ही नहीं इस तिमाही रिलायंस के जियो के कारोबार में भी इजाफा देखने को मिला है। जियो प्लेटफॉर्म्स के तिमाही नतीजों को देखें तो दूसरी तिमाही में कंपनी का रेवेन्यू 10.6 फीसदी के उछाल के साथ 31,537 करोड़ रुपये रहा है। अगर बात वहीं मुनाफे की करें तो मुनाफा 12 फीसदी के उछाल के साथ 5297 करोड़ रुपये रहा है। इस तिमाही में जियो ने 11.1 मिलियन नए सब्सक्राइबर जोड़े हैं। औसत रेवेन्यू प्रति यूजर यानि ARPU में 2.5 फीसदी के उछाल के साथ 181.7 रुपये रहा है। रिलायंस जियो के चेयरमैन आकाश अंबानी ने कहा कि जल्द ही पूरे देश में Jio True5G उपलब्ध होगा।

कंपनी ने ये भी बताया कि तरराष्ट्रीय निवेशकों ने रिलायंस रिटेल में अपना भरोसा बनाए रखा है। कंपनी में इस तिमाही में 15,314 करोड़ रुपये का निवेश आया। रिलायंस इंडस्ट्रीज के नतीजों के आने के बाद कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा कि कंपनी के हर कारोबार के अच्छे प्रदर्शन के चलते रिलायंस ने एक बार फिर शानदार वृद्धि हासिल की है।