newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए साथ आए गूगल और जियो

अंबानी ने जियो प्लैटफॉर्म में गूगल की भागीदारी की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गूगल जियो प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

नई दिल्ली। रिलायंस जियो ने ऐलान किया है कि कंपनी गूगल के साथ पार्टनरशिप कर रही है। इस पार्टनरशिप के तहत एक ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार किया जाएगा जो एंट्री लेवल 4G और 5G स्मार्टफोन्स के लिए होगा।

Relaince AGM

रिलायंस इंडस्ट्रीज लिमिटेड की 43वीं एनुअल जनरल मीटिंग के दौरान कंपनी के चेयरमैन मुकेश अंबानी ने कहा है, ‘Google और Jio 4G और 5G बेस्ड वेल्यू इंजीनियर्ड, एंट्री लेवल स्मार्टफोन्स के लिए एक ऑपरेटिंग सिस्टम तैयार करेंगे। ये पार्टनरशिप भारत को 2G मुक्त बनाने के लिए है।’

चूंकि भारत में अब भी 2G इस्तेमाल किया जाता है और कंपनी का टारगेट 2G यूजर्स हैं। आने वाले सालों में कंपनी 2G यूजर्स को सस्ते 4G और 5G स्मार्टफोन्स के जरिए लुभाने की कोशिश करेगी जैसे कंपनी ने 4G के साथ किया था।

Relaince AGM Mukesh Ambani

Jio और Google द्वारा मिल कर तैयार किया जाने वाला ऑपरेटिंग सिस्टम एंड्रॉयड बेस्ड होगा। इसमें गूगल प्ले स्टोर का भी सपोर्ट दिया जाएगा, यानी प्ले स्टोर के ऐप्स डाउनलोड किए जा सकेंगे।

मुकेश अंबानी ने कहा है कि भारत 5G एरा के दरवाजे पर खड़ा है और भारत के 350 मिलियन लोग जो अब भी 2G यूज करते हैं उन्हें अफोर्डेबल स्मार्टफोन में अपग्रेड किया जा सकता है।

गौरतलब है कि कंपनी ने ये नहीं बताया है कि ये फोन कब लॉन्च किया जाएगा और इसकी कीमत क्या होगी। JioPhone की बात करें तो इसे कंपनी ने 1,500 रुपये में लॉन्च किया था, इसके बाद JioPhone 2 लॉन्च किया गया जिसकी कीमत 2,999 रुपये रखी गई।

अंबानी ने जियो प्लैटफॉर्म में गूगल की भागीदारी की भी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि गूगल जियो प्लेटफॉर्म में 33,737 करोड़ रुपये का निवेश करेगा।

मुकेश अंबानी ने कहा कि रिलायंस 150 बिलियन डॉलर मार्केट कैप वाली पहली भारतीय कंपनी बन गई। अंबानी ने विश्वास जताया कि कोरोना संकट के बीच भारत और दुनिया तेजी से तरक्की करेंगे। उन्होंने कहा कि हर मुश्किल अपने साथ कई संभावनाएं भी लाता है।