newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shark Tank India: सलोनी अपना पैठणी की साड़ी का ब्रैंड लेकर पहुंची शार्क टैंक, वैरी मच ब्रांड ने जजों को किया इम्प्रैस

Shark Tank India: दरअसल उनके ब्रैंड का नाम था वैरी मच इंडियन जिसमें पैठणी साड़ी मार्केट में बेची जाती है। साल 2016 में सलोनी गंभीर ने अपने पुराने जॉब को छोड़कर इस बिजनेस में आने का ट्राई किया। इन्होंने शार्क के पास अपनी आस्क 16 करोंड़ की रखी थी हालांकि, इन्हें सिर्फ 5करोड़ का इवेल्यूशन ही मिला। 

नई दिल्ली। शार्क टैंक सीजन 2 काफी लोगों को पसंद आ रहा है। दर्शक इस सीजन को काफी देख रहे है और फॉलो कर रहे है। अब इस सीजन में एक आन्त्रप्रेन्योर आई जो कि साड़ियों का बिजनेस आइडिया लेकर आई थी। दरअसल उनके ब्रैंड का नाम था वैरी मच इंडियन जिसमें पैठणी साड़ी मार्केट में बेची जाती है। साल 2016 में सलोनी गंभीर ने अपने पुराने जॉब को छोड़कर इस बिजनेस में आने का ट्राई किया। इन्होंने शार्क के पास अपनी आस्क 16 करोंड़ की रखी थी हालांकि, इन्हें सिर्फ 5करोड़ का इवेल्यूशन ही मिला।

 शार्क टैंक में वैरी मच का ब्रांड पहुंचा

सलोनी ने अपने वेरी मच ब्रैंड के साथ एक नए कैटेगरी को इंट्रोड्यूस कर रही है, जहां उन्होंने बताया कि पैठणी साड़ी जो कि पहले के जमाने में काफी फेमस हुआ करती थी लेकिन वह साड़ी अब कहीं गुम सी हो गई है इसलिए इन्होंने उस साड़ी को रिवाइव करने की कोशिश की है। इनके पास 400 से ज्यादा व्यूवर्स कनेक्ट है। इनकी साड़ियों की कीमत 18 हजार से शुरू होती है जो कि 70 हजार तक पहुंच जाती है। हालांकि, यह अपने कस्मर के लिए 1 लाख की साड़ियां भी बना रहे है।

शार्क को पसंद आया आइडिया

शार्क टैंक में पहुंचने पर सलोनी ने 50 लाख इक्विटी पर 3 प्रतिशत आस्क किया था, जो कि इनकी इवेल्यूश 16.6 करोड़ रूपये हो जाती है। इन्होंने नमिता थापर और विनीता सिंह को अपनी ये साड़ी पहनाई भी जिससे इनकी मार्केटिंग का आईडिया शार्क को काफी पसंद आया है। सलोनी के इस बिजनेस में शार्क अमन ने इन्वेस्ट किया है। इन्होंने साल 2018-19 में 17 लाख सेल किया और साथ ही इन्होंने अभी 20 लाख की सेल की है। इन्होंने टोटल 2.25 करोंड़ की सेल अब तक कर चुके है।