
नई दिल्ली। सट्टा-किंग आजकल किस्मत को आजमाने वाला एक खेल है। इस खेल को खेलकर लोग अपनी किस्मत को आजमा रहे हैं जिसमें से कुछ हैं जो इसके जरिए रुपया भी कमा रहे हैं तो कुछ हैं जिनका नुकसान भी झेलना पढ़ रहा रहा है। शार्टकट से तो आजकल हर कोई पैसा कमाना चाहता है। यही कारण है कि हमारे बीच में सट्टा जैसे गेम प्रचलित हैं। चाहे वो आईपीएल हो चाहे वो कोई अन्य गेम हो। इन सब में कहीं न कहीं चोरी छिपे सट्टा लगाया जाता है। सट्टा लगाकर लोग पैसे बनाना चाहते हैं। इसमें लोग किस्मत के बल पर पैसा लगा देते हैं और उन्हें लगता है कि जिस पर उन्होंने पैसा लगाया है उससे उन्हें कई गुना फायदा होने वाला है। सट्टा की दुनिया में खेला जाने वाला गेम सट्टा-किंग भी कुछ इसी तरह का खेल है जिसमें लकी नंबर्स लाकर आप करोड़पति बन जाते हैं तो चलिए 7 अप्रैल 2023 के लकी नंबर्स के बारे में आपको बताते हैं।
सट्टा-किंग आजकल काफी प्रचलित खेलों में से एक है और इस गेम को खेलने वालों की संख्या काफी अधिक है। कई लोग इस खेल में अपनी बाजी आजमाते हैं। इस खेल के जरिए आपका भविष्य भी तय होता है। आपको 0 से लेकर 99 तक के किसी एक अंक पर अपनी किस्मत आजमानी होती है। इन नंबर्स में आप जिसे भी चाहें उसे चुनकर अपना नंबर लगा सकते हैं। अगर आपके द्वारा लगाए गए नंबर ही अगले दिन रिजल्ट के रूप आते हैं तो आपको आपके द्वारा लगाई गई रकम से ज्यादा रूपये आपको मिलते हैं। तो चलिए 7 अप्रैल 2023 के लकी नंबर्स आपको बताते हैं।
आज के लकी नंबर्स कुछ इस प्रकार हैं। अगर बात करें आज के नंबर की तो सट्टा-किंग में आज दिसावर से 85, गली से 48, दिल्ली स्टेट से 02, रांची से 94, लखनऊ गोल्ड से 25, मुंबई सिटी से 81, राजा रानी जी से 76, बीकानेर सुपर 46, इंडिया दरबार से 40, मिलियन से 81, विनर से 23, पलवल से 80, कुबेर लक्ष्मी से 79, धमाका से 55, लॉटरी किंग से 94, और बड़ा बाजार से 73 नंबर लकी साबित हुए हैं।
आज जिन भी लोगों ने इन नंबर्स पर अपनी किस्मत आजमाई है वो नंबर ही लकी साबित हुए हैं और उन पर रुपयों की बौछार हुई है। हालांकि इस तरीके से आज हर कोई किस्मत आजमाना चाहता है लेकिन बहुत से लोग हैं जिनका इसमें नुकसान भी होता है। इसी कारण से ये खेल भारत में अवैध भी है लेकिन फिर भी लाखों लोग इस खेल को खेलते हैं। आपको बता दें सट्टा-किंग जोखिम से भरा हुआ खेल है जिसमें नुकसान सम्भव है इसीलिए न्यूज़रुमपोस्ट ऐसे किसी भी खेल को खेलने के लिए आपको प्रोत्साहित नहीं करता है।