नई दिल्ली। सट्टा-किंग में आज कौन सा लकी नंबर साबित हुआ है ? ये जानने के लिए बहुत से लोग उत्सुक होंगे। जिन लोगों ने सट्टा-किंग के किस्मत अंक पर अपने पैसे लगाए हैं उन सभी को ये जानना है कि आखिर क्या आज उनकी किस्मत में धन की वर्षा हुई है या नहीं। सट्टाकिंग में हर दिन किसी न किसी आदमी की किस्मत का टेस्ट होता है। किसकी किस्मत चमकी और किसकी किस्मत फूटी। इसका खुलासा सट्टा-किंग का रिजल्ट अगले दिन ही कर देते हैं। आजकल किस्मत को आजमाने और शॉर्टकट से खूब सारा पैसा कमाना हर कोई चाहता है और इसीलिए वो इस तरह के गेम्स में पैसे लगाता है जिसमें उसे बहुत जल्द फायदा हो जाए। ऐसे में अगर लकी नंबर आपके पक्ष में आता है तब तो आप मलामाल होते हैं और अगर नहीं आता है तो आपकी झोली खाली हो जाती है। तो क्या हैं आज यानि 25 मार्च सट्टा-किंग के लकी नम्बर यहां हम यही बताने वाले हैं।
हर दिन कई शख्स अपनी किस्मत का अंदाज़ा लगाना चाहते हैं। ऐसे में बाजार में तरह-तरह के खेल हैं जिनमें बाजी लगाई जाती है। ऐसा ही एक खेल है सट्टा-किंग। इसमें भी लोग अपनी किस्मत आजमाते हैं। एक दिन पहले 0 से लेकर 99 तक किसी एक अंक पर अपना पैसा लगाते हैं और अगले दिन अगर वही नंबर आता है जिस पर आपने पैसा लगाया है तो आप अपनी लगाई गई रकम से कुछ ज्यादा पैसे कमा सकते हैं। आप जिस हिसाब की रकम लगाते हैं और अगर आपका लगाया गया नंबर लकी निकलता है तो आप करोड़ों भी जीत सकते हैं। तो चलिए आज के लकी नम्बर्स के बारे में जानते हैं।
सट्टा-किंग के लकी नंबर्स की बात करें तो आज दिसावर से 58, दिल्ली स्टेट से 76, रांची से 87, मुंबई सिटी से 95, इंडिया दरबार से 28, बीकानेर सुपर से 00, पलवल से 86, चंबल से 89, विनर से 14, कुबेर लक्ष्मी से 57, धमाका से 89, नोएडा से 77, और लॉटरी किंग से 93 नम्बर लकी साबित हुए हैं। यानि कि आज जिसने भी इन नम्बर्स पर किस्मत आजमाई होगी वो ही लोग मालामाल हुए होंगे।
हमने आपको सट्टा किंग के लकी नंबर्स के बारे में बता दिया। वहीं आपको बता दें सट्टा-किंग पूरी तरह से किस्मत का खेल है। आप इसे ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों ही माध्यम से खेल सकते हैं। क्योंकि ये खेल किस्मत का है इसीलिए इस खेल में उतना ही जोखिम भी है। भारत सरकार की तरफ से ये गेम अवैध घोषित है लेकिन फिर भी गली, मुहल्ले में इसे खूब खेला जाता है। न्यूज़रुमपोस्ट इस प्रकार के किसी भी खेल को खेलने के लिए आपको प्रोत्साहित नहीं करता है और न ही खेलने के लिए बढ़ावा देता है।