
नई दिल्ली। देश हो या फिर विदेश हर जगह के लोग पैसों कमाने के लिए नए-नए रास्ते ढूढंते है। साथ ही पैसा कमाने के लिए क्या कुछ नहीं करते है। सुबह से लेकर शाम तक आम इंंसान कड़ी मेहनत करता है। जिससे कि एक न एक दिन उसे अपने परिश्रम का फल ज्यादा और जल्दी मिल सके। लेकिन कई दफा ऐसा होता है कि लाख जतन के बाद भी वो अपनी मेहनत के मुताबिक फल प्राप्त नहीं कर पाता है। जिसकी वजह कई लोग हताश भी हो जाते है। इतना ही नहीं पैसा कमाने के लिए गलत मार्ग पर भी चल पड़ते है। मगर कुछ लोग ऐसे है जो कि आजकल पैसे कमाने के लिए शार्टकट तरीका यानि सट्टा मटका में बाजी लगा रहे हैं। इस वक्त ये खेल देशभर में बहुत पॉपलुर हो गया है। इसके पीछे की वजह है कि इस खेल में थोड़े से वक्त में इंसान मालामाल हो जाता है।
आज सट्टा लोग के लिए मोटी कमाई का जरिया बन चुका है। नौकरी के साथ-साथ व्यक्ति इसमें कभी भी अपना पैसा लगा सकता है। पैसे लगाने की इसमें कोई सीमा नहीं है और थोड़ा सा इन्वेस्टमेंट करके धनवान हो सकता है। हालांकि ये खेल पूरी तरह से व्यक्ति लक पर टिका हुआ है। आधुनिक दौर में सट्टा को ऑनलाइन के जरिए अंजाम दिया जाता है इसमें व्यक्ति किसी भी सट्टा में कोई लकी नंबर का चयन करना पड़ता है। इसके बाद सुबह और शाम को किसी भी समय अलग-अलग लॉटरी खेलों के परिणाम जारी किए जाते है। नतीजों में आपका चुनाव हुआ नंबर आता है समझिए आपके ऊपर नोटों की बारिश हो जाएगी। लेकिन लकी ड्रॉ में जादुई अंक न आने की स्थिति में निवेश की गई पूरी धनराशि डूब जाएगी। यानि इस खेल में जितना मालामाल होने के चांस है उससे कई ज्यादा कंगाल होने के है।
सट्टा, लॉटरी और जुए जैसे खेलों में वित्तीय जोखिम बहुत ज्यादा है। इसीलिए न्यूजरूम पोस्ट इस तरह के खेलों को बढ़ावा नहीं देता है और ना ही किसी भी शख्स को इस खेल के प्रति खेलने के लिए उकसाता है। बरहाल गुरुवार 20 जुलाई के सट्टा मट्टा के लकी नंबर सामने आ चुके है। जानते है कि आज इन खेलों के जरिए कौन रोड़पति से करोड़पति बना है.. देखिए अबतक विनिंग अंक की लिस्ट..