नई दिल्ली। आज पैसे कमाने का शौक हर किसी इंसान को है। पैसों के बलबूते पर वो अपने आप को अमीरों की लिस्ट में शामिल करना चाहता है। अगर इंसान के पास बेशुमार दौलत-शोहरत होगी तो पूरे दुनिया उसे पूछेगी। लेकिन जब जेब खाली होगी तो कोई पूछने वाली नहीं होगा। ऐशो आराम की जिदंगी जीने के लिए इंसान का बैक बैलेंस मजबूत होना चाहिए। जिससे वो अपने फैमिली की हर जरूरतमंद चीजों को आसानी से पूरा कर सके। मगर कुछ ही लोगों की किस्मत में बेशुमार पैसा होता है। ऐसे में अमीर बनने की चाह में आम आदमी नए-नए रास्तों पर चल पड़ता है। कुछ सही और ईमानदारी के रास्ते के जरिए पैसा कमाने लगते है, जबकि कई लोग भाग्य के भरोसे अपनी किस्मत को दांव पर लगा देते हैं। किस्मत के खेल के जरिए कई लोग धनवान भी हो चुके हैं। ये लोग सट्टा या फिर लॉटरी जैसे खेलों में अपनी भाग्य को बदलते हैं।
सट्टा मटका और डीपीबॉस जैसे खेल आज लोगों के बीच मशहूर हो चुका है। लोग इस खेलों में बिना मेहनत के लाखों-करोड़ों रुपये कमा रहे हैं। थोड़े सा निवेश कर मालामाल हो चुके है। सट्टा मटका के माहिर खिलाड़ी ऑनलाइन के जरिए कही से भी बैठकर हर रोज अपनी बाजी खेल रहे है और खूब पैसे भी कमा रहे हैं। इस खेल को ऑफलाइन के जरिए भी खेला जाता है। लॉटरी खेल में पैसा लगाना काफी आसान है। व्यक्ति गली, दिसावर, फरीदाबाद समेत कई लॉटरी खेलों में अपना लकी नंबर को चुनते है। एक नंबर के पीछे उसके भाग्य का फैसला होता है इसी नंबर के सहारे वो लखपति, करोड़पति बन सकता है या फिर रोड़पति भी हो सकता है।
इसलिए सट्टा में पैसा लगाना बहुत बड़ा जोखिम है। इसमें आप लगाया गया पैसे के डूबने के चांस भी ज्यादा है। न्यूजरूम पोस्ट इस तरह के खेल को बढ़ावा नहीं देता है। हमारा मकसद सिर्फ इन खेलों के बारे में आप तक जानकारी पहुंचना है। सट्टा मटका में निवेश आप आपने रिस्क पर ही करें।
आइए 22 जुलाई के लकी नंबरों की लिस्ट सामने आ चुकी है। बता दें कि आज किन लोगों की किस्मत चमकी है पलभर में कौन बना मालामाल और कौन हुआ कंगाल… एक नजर डालते है अबतक विनर और लकी नबर्स पर.