नई दिल्ली। दो वक्त की रोटी को प्राप्त करने के लिए इंसान को क्या कुछ नहीं करना पड़ता है। लेकिन ये सबकुछ हासिल करने के लिए पैसों की जरूरत होती है। मगर क्या हो जब आम इंसान की जिंदगी में पैसा ही नहीं रहे। क्योंकि पैसों के दम पर ही वो अपनी हर खुशियों को मुट्ठी में कर सकता है। ऐशो आराम की जिंदगी जीने के लिए इंसान के पास बड़ा घर, नौकर-चाकर, महंगे कपड़े और तमाम सुविधाएं भी पैसों से पा सकता है। ऐसे में कई लोग पैसा कमाने के लिए रेस लगाने लगते है। कई लोग नौकरी के साथ पार्ट टाइम जॉब, तो कुछ लोग बिजनेस में हाथ आजमाने लगते है। वहीं कुछ ऐसे भी होते है जो कि शार्ट तरीके से पैसे कमाने के लिए गलत रास्ते को चुन लेते है जिसकी वजह से बड़ा मुश्किलों का सामना करना पड़ जाता है। वहीं इन दिनों लोग कम वक्त में पैसा कमाने के लिए किस्मत के खेल में हाथ आजमा रहे है। जिसका नाम है सट्टा मटका किंग।
सट्टा किंग या लॉटरी खेलों ने कई लोगों की जिंदगी को पूरी तरह से पलटकर रख दिया है। इन खेलों के जरिए बहुत सारे लोगों ने थोड़े से समय में मोटी रकम हासिल कर ली है। सट्टा जैसे खेलों को हर दिन खेला जाता है। जिसके जरिए लोग एक जादुई अंक पर बाजी लगाकर लखपति या फिर करोड़पति बन सकते है। हर दिन इस खेल का कोई ना कोई बादशाह भी बनता है। व्यक्ति को गली, दिसावर, फरीदाबाद समेत कई लॉटरी खेलों में 00 से लेकर 99 के बीच का कोई अंक चुनना होता है। हर दिन लकी ड्रॉ के जरिए विजेताओं के नाम जारी किए जाते है। अगर किसी व्यक्ति का रिजल्ट में लकी अंक आ जाता है तो फिर समझिए उसकी किस्मत के सितारे बुलंदियों को छू लेंगे। इंसान पलभर में मालामाल हो सकता है।
गौर करने वाली बात ये है कि सट्टा किंग में जितना ज्यादा पैसा कमाने के चांस रहते है उससे कई ज्यादा डूबने के भी होते है। भारत सरकार ने इन खेलों को गैर कानूनी माना है। फिर भी कई शहरों में इसको खेला जाता है। लिहाजा न्यूजरूम पोस्ट सट्टा से संबंधित किसी भी खेल को बढ़ावा नहीं देता है। इस खेल में निवेश अपने जोखिम पर ही करें।
;
चलिए आपको 8 नवंबर 2023 के सट्टा मटका किंग के विनिंग अंक के बारे में बताते है। जानते है कि धनतेरस से पहले किसके घर पर पैसों की बरसात हुई है…