नई दिल्ली। रातों-रात करोड़पति कैसे बना जाए..इस तरह की स्कीम के बारे में हर किसी ने फिल्मों या सीरियल में जरूर सुना होगा। कई बार लोग फिल्मी स्कीम को हकीकत भी मानने लगते है। पैसों की लालच इतनी ज्यादा है कि कुछ भी करने को राजी हो जाते है। लेकिन पैसे कमाने के लिए हमेशा ही सही रास्तों का चयन करना चाहिए, नहीं तो कई बार गलत तरकीब के माध्यम से पैसे कमाने के चक्कर में लोगों को भारी कीमत चुकानी पड़ जाती है। जिसकी भरपाई पूरी जिंदगी भी नहीं कर पाता है। मगर आज हम आपके सामने ऐसे विकल्प के बारे में जानकारी देने जा रहे है। जिससे सुनकर हर कोई खुशी से झूम उठेगा। दरअसल लोगों के सपनों को जल्द हकीकत में बदलने वाला लॉटरी खेल काफी फेमस हो गया है। हम बात कर रहे है सट्टा मटका की।
सट्टा मटका किंग ने बहुत सारे लोगों की किस्मत को पलटकर रख दिया है। इस खेल के सहारे लोग लग्जरी लाइफ जी रहे है। इस खेल की खासियत है कि इंसान कम समय में धन दौलत कमा सकता है। भाग्य के इस खेल में प्रतिदिन हजारों लोग अपनी किस्मत को चमकाने का प्रयास करते है। बहुत सारे लोग है जिन्होंने विनिंग अंकों पर दांव खेलकर ढेर सारा पैसा कमाया है। सट्टा किंग पूरी तरह माइंड और लक का खेल है। इसमें 00 से लेकर 99 तक के बीच का कोई भी नंबर चुनकर आम आदमी मालामाल हो सकता है। हर दिन इसके रिजल्ट भी अलग-अलग समय पर घोषित किए जाते है। लकी ड्रॉ में विनिंग अंक आने पर व्यक्ति चंद घंटे के भीतर करोड़ों रुपये अर्जित कर सकता है।
सोमवार यानी 2 अक्टूबर को महात्मा गांधी की जयंती के मौके पर भी कई लोग करोड़पति बन चुके है। जानते है आज दिसावर, ओल्ड दिल्ली, ताज समेत लॉटरी खेलों के विनिंग अंक क्या रहे…
नोट- बता दें कि सरकार ने सट्टा किंग , लॉटरी या जुए जैसे खेलों में बैन लगाया हुआ है। लेकिन इसके बाद भी कुछ हिस्सों में इसको अंजाम दिया जा रहा है। सैकड़ो लोग जादुई नंबर्स पर दांव लगाकर लाखों-करोड़ों रुपये जीत चुके है। हालांकिं जितनी जल्द पैसे कमाने के मौके मिलते है उससे कई ज्यादा डूबने का रिस्क भी होता है। ऐसे में न्यूजरूम पोस्ट सट्टा से संबंधित किसी भी खेलों का सपोर्ट बिल्कुल नहीं करता है।