
नई दिल्ली। महंगाई के इस दौर में अपनी मूलभूत आवश्यकता को पूरा करने के लिए पैसों की कितनी ज्यादा जरूरत है। ये आम आदमी से भला अच्छा कौन जानता है। पैसे कमाने के लिए दिन रात एक कर देता है फिर वो वो इतना पैसा एकत्रित नहीं कर पाता है। जिससे की वो अपनी पूरी लाइफ मौज मस्ती के साथ काट सके। ऐसे में आज हर कोई करोड़पति बनाने का सपना देखता है। लोग चाहते है कि कैसे भी करके घर बैठे ढेर सारा पैसों का इंतजाम हो जाए। लेकिन पैसे कमाने के लिए कड़ी मेहनत भी करनी पड़ती है। अपना पूरा जीवन नौकरी में खपाने देने के बाद भी वो ज्यादा पैसा नहीं कमा पाता है। लिहाजा लोग के मन में पैसे कमाने की नई-नई तरकीब आने लगती है। मगर आज ऐसी ट्रिक पॉपुलर हो चुकी है। जिसके बदौलत किसी भी आयु वर्ग के लोग कुछ ही घंटों के भीतर करोड़पति बन सकते है। उस ट्रिक का नाम है सट्टा मटका।
वैसे तो कई लोगों टीवी का मोस्ट क्विज शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ जैसे खेलों में भी हाथ आजमाने की कोशिश करते है। कुछ लोगों के नसीब में इस खेल में जाने का मौका मिल पाता है। लेकिन सट्टा किंग ही ऐसा गेम है जिसमें इंसान कम समय में जल्द से जल्द पैसा कमा सकता है। सट्टा किंग में लाखों-करोड़ों रुपये कमाकर लोगों ने कई बेशुमार इच्छाओं को पूरा भी कर लिया है। क्योंकि जुआ, लॉटरी खेलों में कोई भी ढेरों रुपये कमा सकता है। इस तरह का खेल संभावनाओं के साथ-साथ नंबरों का गेम भी है। साथ ही लक भी आपके ऊपर मेहरबान होनी चाहिए। एक नंबर के भरोसे पर ही इंसान फर्श से अर्श तक पलभर में पहुंच सकता है।
हालांकि सट्टा या लॉटरी खेलना देश में गैर कानूनी भी है। जुआ या लॉटरी में हाथ आजमाने वालों को पुलिस गिरफ्तार भी करती रहती है। ऐसे में सट्टा मटका, डीपी बॉस जैसे खेलों में हाथ आजमाने से पहले कई बार जरूर सोचें। न्यूजरूम पोस्ट भी इस तरह के गेम का बिल्कुल भी समर्थन नहीं करता है। फिलहाल 20 सितंबर के सट्टा किंग के आज के नंबर लीक हो चुके है। एक नजर डालते बुधवार के विनिंग नंबर्स पर..