नई दिल्ली। जिंदगी में इंसान जल्द से जल्द आगे बढ़ाना चाहता है, चाहे फिर वो गरीब हो या अमीर। इंसान लाइफ में सक्सेस प्राप्त करने के लिए अपनी जी जान लगा देता है। उन्हें उम्मीद होती है कि आज नहीं तो कल उनकी मेहनत रंग लाएंगी। बढ़ती महंगाई के इस दौर में आम इंसान को अपने सभी सपनों को पूरा करना दूर की बात है दो वक्त का खाना भी सही नसीब नहीं हो पाता है। ऐसे में कुछ लोग कम समय में ज्यादा से ज्यादा पैसे कमाने के रास्ते ढूंढने लगते है। आज के समय में काम करने का अंदाज भी काफी हद तक चेंज हो गया है।
कुछ लोग सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म के माध्यम से कुछ अलग काम करके अपनी पहचान और पैसा भी खूब कमा रहे है। वहीं कई लोग ऑनलाइन गेमिंग, शेयर मार्केट, सट्टा या लॉटरी में हाथ आजमा कर अपनी किस्मत को बदलने की पूरी कोशिश करते है। सट्टा मटका भी इन्हीं खेलों में से एक है, जिसमें आम इंसान कम समय में ज्यादा से ज्यादा धन अर्जित कर सकता है।
सैकड़ों लोग इन खेलों में प्रतिदिन अपना पैसा लगाते है कई बार लोगों की किस्मत सट्टा में चमक जाती है और थोड़े से पैसों के दम पर लाखों-करोड़ों रुपये जीत जाते है। लोगों को पता है कि इस तरह के लॉटरी या सट्टा गेमों में काफी ज्यादा जोखिम है, फिर भी रोजाना बहुत से लोग कम वक्त में ढेर सारा पैसा पाने के लिए इसमें एक नंबर पर दांव लगाकर लाखों रुपये खाते में ट्रांसफर करवा रहे है। सट्टा से संबंधित कई सारी वेबसाइट पर इस खेल के माहिर खिलाड़ी दिसावर, गली, फरीदाबाद समेत लॉटरी गेम में अपना पैसा निवेश करते है। रोजाना सट्टा के सुबह और शाम को डिक्लेयर किए जाते है। 8 दिसंबर को भी सट्टा मटका में कई लोगों ने ढेर सारी रकम जीती है। जानते है आज के विनिंग अंक क्या रहे…
Disclaimer-बता दें कि सट्टा या जुएं देश में खेलने कानूनी रूप से जुर्म है। इंडियन गवर्नमेंट ने इन खेलों में बैन भी लगाया है। लेकिन फिर कई राज्यों में इसको खेला जा रहा है। न्यूजरूम पोस्ट सट्टा से संबंधित किसी भी तरह के खेल को सपोर्ट और बढ़ावा नहीं देता है।