
नई दिल्ली। हर इंसान अपना फ्यूचर को सैट करने के लिए कम समय में ढेर सारा पैसा कमाना चाहता है ताकि उसका भविष्य में उसको पैसों की कमी ना हो और अपनी लाइफ आराम से काट सके। लेकिन पैसे कैसे कमाए जाए इसके लिए इंंसान को अपना रास्ता खुद चुनना होता है। लोग नौकरी के साथ-साथ पार्ट टाइम वर्क करते है या फिर अपना कोई बिजनेस में पैसा निवेश करते है। कई बार इसमें लोगों को सफलता भी हाथ लग जाती है। मगर कुछ कामयाबी का स्वाद नहीं चख पाते है। ऐसे में कई व्यक्ति जोश में आकर अपना जोश खो बैठते है। कम वक्त में पैसे कमाने के लिए सट्टा या लॉटरी खेलों में निवेश करने लगते है। जिस पर भारत सरकार ने बैन भी लगाया हुआ है।
सट्टा मटका किंग में हर दिन सैकड़ों लोग अपनी किस्मत को बदलने के लिए छोटी सी धनराशि लगाते है। सट्टा के एक्सपर्ट खिलाड़ी घर बैठे एक जादुई नंबर पर दांव लगाते है और लाखों-करोड़ों की राशि जीतते है। ऑनलाइन खेले जाने वाले सट्टा किंग में कुछ घंटों के अंदर कोई भी मालामाल हो सकता है। इस खेल में किसी भी उम्र का शख्स हाथ आजमा सकता है। ऑनलाइन के जरिए ही सट्टा किंग के परिणाम जारी किए जाते है। इसके अलावा सट्टा किंग में एक भाग्यशाली विजेता एक करोड़ की राशि जीतता है और इस खेल का बादशाह भी कहलाता है।
30 नवंबर को महीने के आखिरी दिन भी सट्टा मटका पर विनिंग अंकों पर दांव लगाकर कई लोग मालामाल भी हुए गए। कमाई के नए रिकॅार्ड भी बनाए है, जानते है गुरुवार के दिसावर, गली, फरीदाबाद, गाजियाबाद समते लॉटरी खेलों के विनिंग नंबर्स के बारे में..
बता दें कि भारत में सट्टा खेलना पूरी तरह से बैन है। लेकिन इसके बावजूद भी लाखों लोग सट्टा में हाथ आजमाकर लाखों-करोड़ों रुपये जीत रहे हैं। हालांकि इस खेल में वित्तीय जोखिम ज्यादा है। न्यूजरुम पोस्ट किसी को भी सट्टा या लॉटरी खेलने की एडवाइस बिल्कुल नहीं देता है।