
मुंबई। शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 421.76 अंक ऊपर और निफ्टी 138.45 पॉइंट ऊपर खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 710 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।
वहीं, निफ्टी भी 207 अंक से ज्यादा ऊपर पहुंचने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 167.19 अंक या 0.56% ऊपर 30,196.17 पर और निफ्टी 55.85 पॉइंट या 0.63% ऊपर 8,879.10 पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को कारोबार के पहले दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1068.75 अंक नीचे 30,028.98 पर और निफ्टी 313.60 पॉइंट नीचे 8,823.25 पर बंद हुआ था।
बाजार के जानकार बताते हैं कि दुनियाभर में कहर बरपा रही कोरोना महामारी के प्रकोप से निजात मिलने की आशा जगने से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ है जिससे विदेशी बाजार खासतौर से एशिया के अन्य बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहने से भारतीय शेयर बाजार को सकारात्मक संकेत मिला है।
मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एचडीएफसी के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई। जिसके चलते बाजार लगातार ऊपर उठा। इससे पहले मंगलवार को कुछ समय के लिए बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था।