newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में रही बढ़त, सेंसेक्स 167 अंक और निफ्टी 55 पॉइंट ऊपर बंद हुआ

शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 421.76 अंक ऊपर और निफ्टी 138.45 पॉइंट ऊपर खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 710 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

मुंबई। शेयर बाजार मंगलवार को बढ़त के साथ बंद हुआ। सुबह सेंसेक्स 421.76 अंक ऊपर और निफ्टी 138.45 पॉइंट ऊपर खुला। दिनभर की ट्रेडिंग के दौरान सेंसेक्स 710 अंक तक ऊपर जाने में कामयाब रहा।

वहीं, निफ्टी भी 207 अंक से ज्यादा ऊपर पहुंचने में कामयाब रहा। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 167.19 अंक या 0.56% ऊपर 30,196.17 पर और निफ्टी 55.85 पॉइंट या 0.63% ऊपर 8,879.10 पर बंद हुआ। इससे पहले सोमवार को कारोबार के पहले दिन बाजार भारी गिरावट के साथ बंद हुआ था। कारोबार के अंत में सेंसेक्स 1068.75 अंक नीचे 30,028.98 पर और निफ्टी 313.60 पॉइंट नीचे 8,823.25 पर बंद हुआ था।

Share Market

 

बाजार के जानकार बताते हैं कि दुनियाभर में कहर बरपा रही कोरोना महामारी के प्रकोप से निजात मिलने की आशा जगने से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ है जिससे विदेशी बाजार खासतौर से एशिया के अन्य बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहने से भारतीय शेयर बाजार को सकारात्मक संकेत मिला है।

sensex nifty

मंगलवार को रिलायंस इंडस्ट्रीज के साथ एचडीएफसी के शेयरों में खरीदारी बढ़ गई। जिसके चलते बाजार लगातार ऊपर उठा। इससे पहले मंगलवार को कुछ समय के लिए बाजार में उतार-चढ़ाव देखने को मिला था।