newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

मौद्रिक नीति के ऐलान के बाद शेयर बाजार में बढ़ी रौनक, सेंसेक्स 38000 के ऊपर बंद

RBI ने आज मौद्रिक नीति का ऐलान किया। जिसके बाद शेयर बाजार में रौनक बढ़ गई और हरे निशान पर बंद हुआ। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 362.12 अंकों की उछाल के साथ 38,025.45 के स्तर पर बंद हुआ हुआ।

नई दिल्ली। RBI ने आज मौद्रिक नीति का ऐलान किया। जिसके बाद शेयर बाजार में रौनक बढ़ गई और हरे निशान पर बंद हुआ। गुरुवार को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 362.12 अंकों की उछाल के साथ 38,025.45 के स्तर पर बंद हुआ हुआ।

Sensex close

वहीं, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी हरे निशान के साथ दिन के कारोबार की समाप्ति की। निफ्टी आज 98.50 अंकों की तेजी के साथ 11,200.15 के स्तर पर बंद हुआ।

Share-market-sensexsensex 1

वहीं भारतीय रिजर्व बैंक के ब्याज दरों को यथावत रखने की घोषणा के बाद गुरुवार को रुपये ने अपनी शुरुआती बढ़त गवां दी और अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 74.94 के स्तर पर सपाट बंद हुआ।

sensex-1

सुबह मजबूती के साथ खुला बाजार

घरेलू शेयर बाजार में गुरुवार कारोबार की शुरूआत मजबूती के साथ हुई और आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स 300 अंकों से ज्यादा उछला और निफ्टी ने भी 80 अंकों से ज्यादा की बढ़त बनाई। भारतीय रिजर्व बैंक की मौद्रिक समीक्षा बैठक के नतीजे आने से पहले घरेलू शेयर बाजार में तेजी का माहौल बना हुआ था। सुबह 9.25 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 161 अंकों यानी 0.43 फीसदी की तेजी के साथ 37,824.41 पर कारोबार कर रहा था जबकि निफ्टी पिछले सत्र से 39 अंक यानी 0.35 फीसदी की बढ़त के साथ 11,140.65 पर बना हुआ था।