newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

NSE International Exchange: 3 जुलाई से SGX Nifty बन जायेगा GIFT Nifty, NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSE IX) के इस कदम से मिलेगी मजबूती

एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि, ‘गिफ्टी निफ्टी की नई पहचान अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए एक अद्भुत अवसर का प्रतीक है, ताकि वो भारत के विकास यात्रा में अहम भूमिका निभा सकें। 3 जुलाई से SGX Nifty का GIFT City में तबदीली से ना केवल बाजार को मजबूती मिलेगी बल्कि यह पीएम मोदी से सपने को भी साकार करेगी।

नई दिल्ली। NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज (NSE IX) ने आज गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) को एक नई पहचान दी है। बता दें कि एसजीएक्स गिफ्ट निफ्टी (SGX Nifty) को 3 जुलाई, 2023 से गिफ्ट निफ्टी (GIFT Nifty) के नाम से जाना जायेगा। इसके बारे में देश की सबसे बड़ी एक्सचेंज NSE ने पहले ही घोषणा की थी। गिफ्टी निफ्टी (GIFT Nifty) की नई पहचान एक नए और अद्भुत अवसर का प्रतीक है। ये ना केवल अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निवेशकों को भारत में निवेश करने के लिए प्रोत्साहित करेगा बल्कि दुनियाभर में भारत के विकास के नए प्रतिमान भी गढ़ेगा। इस विशेष अवसर पर IFSCA के अध्यक्ष इंजेती श्रीनिवास ने कहा कि, ‘IFSCA का मात्र ध्येय IFSC को एक वैश्विक द्वार की शक्ल प्रदान करना है, ताकि अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा के बाहरी और आंतरिक जरूरतों की पूर्ति की जा सकें। भारत के विकास में बढ़ती अंतरराष्ट्रीय निवेशकों की महत्ती भूमिका को ध्यान में रखते हुए गिफ्टी निफ्टी भारत की इकाइयों के प्रतिनिधित्व की व्यापकता को बढ़ाने में सारगर्भित भूमिका निभाता है।

एनएसई के एमडी और सीईओ आशीष कुमार चौहान ने कहा कि, ‘गिफ्टी निफ्टी की नई पहचान अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के लिए एक अद्भुत अवसर का प्रतीक है, ताकि वो भारत के विकास यात्रा में अहम भूमिका निभा सकें। 3 जुलाई से SGX Nifty का GIFT City में तबदीली से ना केवल बाजार को मजबूती मिलेगी बल्कि यह पीएम मोदी से सपने को भी साकार करेगी। दुनिया भर के शेयर बाज़ारों के लिए यह एक मानक के तौर पर बनकर उभरेगा। वहीं, NSE IX के एमडी और सीईओ वी. बालासुब्रमण्यम ने कहा कि, ‘गिफ्टी निफ्टी वैश्विक स्तर पर अंतरराष्ट्रीय निवेशकों को USD पर व्यापार करने का मंच उपलब्ध कराता है। गिफ्ट वित्तीय परिदृश्य में परिवर्तन करने के ध्येय से यह कदम मील का पत्थर साबित हो सकता है। NSE IX ने अपनी नई कॉर्पोरेट ब्रांड पहचान का भी अनावरण किया जो वैश्विक पूंजी बाजार परिदृश्य में अग्रणी होने के लिए NSE इंटरनेशनल एक्सचेंज की महत्वाकांक्षा और दृष्टि को दर्शाता है।

NSE IX के बारे में जानिए…

NSE IX लिमिटेड की शुरुआत सेबी से मान्यता मिलने के बाद 5 जून 2017 में हुई थी। NSE IX ने अपना व्यापार ग्लोबल स्टॉक डेरिवेटिव्स, इंडेक्स डेरिवेटिव्स, मुद्रा डेरिवेटिव्स, डिपॉजिटरी रसीदें और गैर-कृषि कमोडिटी डेरिवेटिव्स शुरू कर चुकी है। SEBI & IFSC प्राधिकरन की तरफ से बड़े पैमाने पर उत्पादों का व्यापार करने की मंजूरी प्रदान कर दी है, जिसमें शेयर, डेब्ट सिक्योरिटी, ब्याज दर डेरिवेटिव और एक्सचेंज ट्रेडेड उत्पादों की सभी श्रेणियां जो एफएटीएफ/आईओएससीओ के अनुरूप अधिकार क्षेत्र में स्टॉक एक्सचेंजों पर उपलब्ध हैं। इसके अलावा नियामक की तरफ से FPI को GIFT IFSC में कमोडिटी डेरिवेटिव्स में व्यापार करने की मंजूरी प्रदान की जा चुकी है। गिफ्ट सिटी में NSE IX एकमात्र एक्सचेंज है जिसे कमोडिटी फ्यूचर्स ट्रेडिंग कमीशन (CFTC) द्वारा भाग 30 से छूट प्रदान की गई है। बहरहाल, अगर आप इस संदर्भ में अतिरिक्त या विस्तृत जानकारी प्राप्त करने की इच्छा रखते हैं, तो visit www.nseifsc.com पर विजिट कर सकते हैं।