newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Share Market : वापस ₹585 में अपने ही शेयर खरीदने वाली है ये बड़ी कंपनी, देखिए निवेशकों को कितना होगा फायदा

Share Market : स्मॉल कैप कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने 585 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बाय-बैक की मंजूरी दी है। मतलब कि मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से देखे तों योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 60 प्रतिशत का फायदा होगा।

नई दिल्ली। बीते कुछ वर्षों के दौरान शेयर मार्केट में कई सारे मल्टीबैगर स्टॉक प्रोड्यूस किए हैं। इन्हीं में से एक है SP Apparels का मल्टीबैगर स्टॉक। काफी समय से चल रही बढ़ोत्तरी के बाद अब कंपनी के शेयर का भाव 70 रुपये से बढ़कर 360 रुपये के लेवल पर जा पहुंचा है। यानी बीते दो साल के दौरान कंपनी के शेयरों की कीमतों में 400 प्रतिशत के करीब उछाल देखने को मिली है। अब कंपनी 60 प्रतिशत के प्रीमियम पर अपने शेयर खरीदने जा रही है। मार्केट के शब्दों में कहें तो कंपनी बायबैक करने जा रही है।

आपको बता दें कि इस स्मॉल कैप कंपनी के बोर्ड ऑफ डॉयरेक्टर्स ने 585 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से बाय-बैक की मंजूरी दी है। मतलब कि मौजूदा शेयर प्राइस के हिसाब से देखे तों योग्य निवेशकों को प्रति शेयर 60 प्रतिशत का फायदा होगा। जानकारी के लिए आपको बता दें कि इस साल कंपनी के शेयरों की कीमतों में 16.34 प्रतिशत तक की गिरावट देखने को मिली है। आइए डीटेल्स में जानते हैं इस बायबैके विषय में –

1- क्या है बायबैक प्राइस – कंपनी इस बायबैक के लिए प्रति शेयर 585 रुपये का भुगतान करेगी।
2- बायबैक की तारीख – 3 नवबंर 2022 से 17 नवबंर 2022 तक बायबैक ओपन रहेगा।
3- क्या रहेगा बायबैक रूट – यह प्रक्रिया टेंडर के जरिए होगी।
4- बायबैक रेशियो- जिस किसी के रिकॉर्ड डेट तक कंपनी के 27 शेयर थे उनके दो शेयर कंपनी खरीदेगी। वहीं, अन्य लोगों के लिए 48 शेयर होने पर कंपनी के शेयर का बायबैक करेगी।
5- रिकॉर्ड डेट क्या है? – कंपनी के बायबैक का रिकॉर्ड डेट 7 अक्टूबर 2022 था।

वहीं अगर इस कंपनी के शेयरों में देखे गए उछाल की बात करें तो बीते कुछ सालों के दौरान जिस भी निवेशक ने इस कंपनी में निवेश किया है उसको 60% का बड़ा फायदा होने की उम्मीद है।