सेंसेक्स 200 अंक टूटा, निफ्टी भी 50 अंक से ज्यादा फिसला

निवेशकों की निगाहें बहरहाल कंपनियों के वित्तीय नतीजों पर हैं क्योंकि कई कंपनियां चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे शुक्रवार को जारी करने वाली हैं।

Avatar Written by: August 7, 2020 10:31 am

नई दिल्ली। भारतीय शेयर बाजार की शुरूआत शुक्रवार को कमजोरी के साथ हुई। शुरूआती कारोबार के दौरान सेंसेक्स 200 अंकों से ज्यादा टूटा और निफ्टी भी 50 अंक से अधिक फिसला। विदेशी बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कमजोरी आई। सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र के मुकाबले 125.87 अंकों यानी 0.33 फीसदी की कमजोरी के साथ 37,899.58 पर बना हुआ था जबकि निफ्टी में 34.10 अंकों यानी 0.30 फीसदी की कमजोरी के साथ 11,166.05 पर कारोबार चल रहा था।

share market
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 74.38 अंकों की गिरावट के साथ 37,951.07 पर खुला और 37,787.38 तक फिसला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का उपरी स्तर 37,966.24 रहा।

share market
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 13.50 अंकों की कमजोरी के साथ 11,186.65 पर खुला और 11,186.80 तक चढ़ने के बाद जल्द ही फिसलकर 11,142.05 पर आ गया।

share-market
एशियाई बाजारों से उत्साहवर्धक संकेत नहीं मिलने से घरेलू शेयर बाजार में कारोबारी रुझान मंद रहा। वहीं, निवेशकों की निगाहें बहरहाल कंपनियों के वित्तीय नतीजों पर हैं क्योंकि कई कंपनियां चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के अपने वित्तीय नतीजे शुक्रवार को जारी करने वाली हैं।