newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Share Market की मजबूत शुरुआत, नई ऊंचाई पर सेंसेक्स और निफ्टी

हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) ने मजबूत शुरुआत की है। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने फिर नई बुलंदियों को छुआ। सेंसेक्स 47,000 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर खुला और 47,354.71 तक उछला जोकि अब तक की ऐतिहासिक उंचाई है।

मुंबई। हफ्ते के पहले कारोबारी दिन सोमवार को शेयर बाजार (Share Market) ने मजबूत शुरुआत की है। सेंसेक्स (Sensex) और निफ्टी (Nifty) ने फिर नई बुलंदियों को छुआ। सेंसेक्स 47,000 के ऊपर रिकॉर्ड स्तर पर खुला और 47,354.71 तक उछला जोकि अब तक की ऐतिहासिक उंचाई है। इसी प्रकार, निफ्टी 13,800 के ऊपर खुला और आरंभिक कारोबार के दौरान नई उंचाई 13,865.45 को छुआ।

sensex

सुबह 9.29 बजे सेंसेक्स बीते सत्र से 363.37 अंकों यानी 0.77 फीसदी की तेजी के साथ 47,336.91 पर कारोबार कर रहा था। वहीं, निफ्टी बीते सत्र से 101.80 अंकों यानी 0.74 फीसदी की तेजी के साथ 13,851.05 पर बना हुआ था।

Share-market-sensex

इससे पहले बंबई स्टॉक एक्सचेंज के 30 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स बीते सत्र से 180.05 अंकों की बढ़त के साथ रिकॉर्ड उंचा स्तर 47,153.59 पर खुला और 47,354.71 तक उछला जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान सेंसेक्स का निचला स्तर 47,152.03 रहा।

Sensex

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी पिछले सत्र से 65.90 अंकों की तेजी के साथ रिकॉर्ड उंचा स्तर 13,815.15 पर खुला और 13,865.45 की नई उंचाई को छुआ जबकि आरंभिक कारोबार के दौरान निफ्टी का निचला स्तर 13,813.50 रहा।