Connect with us

बिजनेस

Shark Tank India: फिल्म 3 इडियट में मिसेज रस्तोगी के किरदार में नजर आई शार्क विनीता सिंह!, जानिए क्या हैं पूरा सच

Shark Tank India: दरअसल, एक फोटो हैं जिसमें लेफ्ट साइड में शार्क विनीता दिख रही हैं जो कि शुगर कॉस्मेटिक की फाउंडर हैं वहीं दूसरी तरफ फिल्म 3 इडियट में राजू रस्तोगी की मां की तस्वीर दिख रही हैं। जिसको देख के सभी कह रहे हैं कि यह गरीब मां के रोल में शार्क विनीता हैं जिन्होंने फिल्म में भूमिका निभाई हैं। हालांकि, सच यह हैं कि जब हमने गूगल पर फिल्म 3 इडियट्स के कलाकारों के नाम सर्च किया

Published

नई दिल्ली। शार्क टैंक इंडिया का सीजन 2 इन दिनों काफी सुर्खियों में रहा हैं। हालांकि, शो अब खत्म हो चुका हैं लेकिन दर्शकों ने इस शो को काफी पसंद किया था। इस बार हर शार्क ने काफी फंडिंग की हैं। शो में शार्क नमिता थापर, अनुपम मित्तल, पीयूष बंसल, अमित जैन, अमन गुप्ता और विनीता सिंह हैं। शार्क टैंक के सभी शार्क की पर्सनल लाइफ को लेकर अक्सर चीजें वायरल होती रहती हैं। नमिता थापर के सोशल मीडिया से उनके बेटे ने एक पोस्ट किया था जिसका बाद में नमिता ने खंडन करके कहा था कि मेरे हाउस होल्ड ने कर दिया था जिसे हमने नौकरी से निकाल दिया हैं। अब सोशल मीडिया पर फिर एक पोस्ट तेजी से वायरल हो रहा हैं। जिसको देख के सभी कह रहे हैं कि शार्क विनीता ने 3 इडियट फिल्म में मां के रोल में नजर आई थी। तो चलिए जानते हैं क्या हैं सच-

शार्क विनीता ने निभाया मिसेज रस्तोगी का किरदार

दरअसल, एक फोटो हैं जिसमें लेफ्ट साइड में शार्क विनीता दिख रही हैं जो कि शुगर कॉस्मेटिक की फाउंडर हैं वहीं दूसरी तरफ फिल्म 3 इडियट में राजू रस्तोगी की मां की तस्वीर दिख रही हैं। जिसको देख के सभी कह रहे हैं कि यह गरीब मां के रोल में शार्क विनीता हैं जिन्होंने फिल्म में भूमिका निभाई हैं। हालांकि, सच यह हैं कि जब हमने गूगल पर फिल्म 3 इडियट्स के कलाकारों के नाम सर्च किया तब हमें पता चला कि राजू रस्तोगी की मां के रोल में शार्क विनीता नहीं बल्कि अमरदीप झा हैं। अमरदीप झा मिसेज रस्तोगी के रूप में फिल्म में नजर आईं।

कौन हैं अमरदीप झा

आपको बता दें कि फिल्म में शरमन जोशी ने राजू रस्तोगी की भूमिका निभाई है। इस फिल्म में रस्तोगी परिवार काफी गरीब परिवार के रूप में नजर आया था। वहीं अमरदीप झा के बारे में बात करें तो वह टीवी और फिल्मों में काम कप चुकी हैं। इसके अलावा पीके और देवदास जैसी फिल्मों में भी नजर आ चुकी हैं।

Advertisement
Advertisement
Advertisement