newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Hyundai In Difficult Situation: पाक से किए गए ट्वीट पर हुंडई का माफीनामा बेअसर, यूजर्स कर रहे माफी की मांग

पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल से पाकिस्तान में मनाए जाने वाले ‘kashmir Solidarity Day’ पर ट्वीट किया गया था और इसमें लिखा गया था, ‘आइए हम अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और आजादी की लड़ाई में उनके समर्थन में खड़े हों।’

नई दिल्ली। हुंडई पाकिस्तान के कश्मीर के बारे में किए गए ट्वीट पर सोशल मीडिया पर मचा बवाल अभी शांत नहीं हुआ है। इस मामले में सोशल मीडिया यूजर्स के निशाने पर आने के बाद हुंडई इंडिया ने स्पष्टीकरण वाला ट्वीट किया, लेकिन उसके स्पष्टीकरण से लोगों का गुस्सा शांत नहीं हो रहा। लोग मांग कर रहे हैं कि हुंडई अपने पाकिस्तान यूनिट की ओर से किए गए ट्वीट पर सख्त रुख अपनाए और माफी मांगे। बता दें कि पाकिस्तान से ज्यादा हुंडई की कारें भारत में बिकती हैं और वो पिछले साल वाहन बेचने के मामले में भारत में नंबर 2 कंपनी रही थी।

hundai india tweet

हुंडई इंडिया ने अपनी पाकिस्तान यूनिट के ट्वीट पर कहा था कि कंपनी 25 से ज्यादा साल से भारतीय बाजार के प्रति प्रतिबद्ध है और हम राष्ट्रवाद का सम्मान करने के अपने इरादे के लिए मजबूती से खड़े हैं। कंपनी ने कहा था कि अवांछित सोशल मीडिया पोस्ट से इस महान देश (भारत) के लिए हमारी प्रतिबद्धता और सेवा को ठेस पहुंच रही है। भारत हुंडई का दूसरा घर है। संवेदनहीन संचार के प्रति हमारी जीरो टॉलरेंस की नीति है और हम ऐसे किसी भी विचार की निंदा करते हैं। हालांकि, कंपनी की इस दलील का असर सोशल मीडिया यूजर्स पर नहीं हुआ।

hundai pak tweet

अब बताते हैं आपको कि रविवार को पाकिस्तान में हुंडई के ट्विटर हैंडल से क्या पोस्ट हुआ था। पाकिस्तानी ट्विटर हैंडल से पाकिस्तान में मनाए जाने वाले ‘kashmir Solidarity Day’ पर ट्वीट किया गया था और इसमें लिखा गया था, ‘आइए हम अपने कश्मीरी भाइयों के बलिदान को याद करें और आजादी की लड़ाई में उनके समर्थन में खड़े हों।’ ट्वीट के साथ डल झील में एक नाव और कांटेदार तार से जुड़े ‘कश्मीर’ शब्द की तस्वीर भी पोस्ट की गई थी। अब आप देखिए कि हुंडई इंडिया के स्पष्टीकरण पर भी यूजर्स किस तरह उसे ट्रोल करते हुए माफी की मांग कर रहे हैं। इन लोगों में सेना से रिटायर कई उच्चाधिकारी भी हैं। पूर्व जनरल वीपी मलिक ने तो कंपनी को नसीहत तक दी है।