newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Shark Tank: शार्क टैंक के दूसरे सीजन की हुई शुरुआत, जाने कैसे करें शो में अप्लाई

Shark Tank: यह शो अमेरिका रियलिटी शो का इंडियन वर्जन हैं जिसमें नए उद्यमिता आकर अपने बिजनेस का आइडिया देगें अगर वहां बैठे 6 शार्क में किसी एक को भी आपका आइडिया सही लगा तो वो उनके में इन्वेस्ट करेंगे। अब इस बार का सीजन क्या पहले वाले सीजन को टक्कर दे पाएगा।

नई दिल्ली। वैसे तो टीवी में कई रियलिटी शोज हैं जो दर्शकों को काफी पसंद हैं उसी में से एक शो शार्क टैंक हैं जिसने दर्शकों का दिल जीत लिया हैं। इस शो का दूसरा सीजन शुरू हो चुका हैं जो कि सोमवार रात 10 बजे से शुरू हुआ हैं। यह शो अमेरिका रियलिटी शो का इंडियन वर्जन हैं जिसमें नए उद्यमिता आकर अपने बिजनेस का आइडिया देगें अगर वहां बैठे 6 शार्क में किसी एक को भी आपका आइडिया सही लगा तो वो उनके में इन्वेस्ट करेंगे। अब इस बार का सीजन क्या पहले वाले सीजन को टक्कर दे पाएगा।

6 शार्क टैंक होंगे मौजूद

वहीं इस सीजन में अब अश्नीर ग्रोवर जो कि भारत पे के पूर्व सीईओ हैं वह इस बार नजर नहीं आएगें। इनके अलावा 6 शार्क हैं जिसमें से 5 शार्क पहले वाले सीजन के हैं जो कि लेंसकार्ट के सीईओ पीयूष बंसल, सुगर कॉस्मैटिक की संस्थापक  विनिता सिंह, बोट के संस्थापक  अमन गुप्ता, एमक्योर फार्मा की प्रमुख नमिता थापर और मैट्रिमोनियल वेबसाइट शादी.कॉम के संस्थापक अनुपम मित्तल हैं। इनके साथ ही cardekho की सीईओ अमिता जैन भी हैं जिनकी अश्नीर ग्रोवर की जगह एंट्री हुई हैं। इन 6 शार्क टैंक के सामने कंटेस्टेंट को अपने बिजनेस आईडिया के बारे में बताना हैं अगर शार्क को ये पसंद आया तो वह उनके बिजनेस में फंड मुहैया कराएंगे और अगर उनका आइडिया किसी को नहीं पसंद आया तो उनका सफर वहीं खत्म हो जाएगा। यह देश के सभी उद्यामियों के लिए काफी अच्छा मौका हैं जो अपने बिजनेस की शुरूआत करना चाह रहे हैं। अगर आप भी शार्क टैंक से जुड़ना चाह रहे हैं तो आपको क्या करना होगा।

कैसे इस शो में करें पार्टिसिपेट

  • सबसे पहले आप सोनी लिव एप पर जाकर या फिर www.sharktank.sonyliv.com पर जाएं।
  • इसके बाद आप अपना फोन नंबर डाले जिसके बाद आपके फोन में एक ओटीपी आएगा, जिसे आप पूछी जगह पर भर दें।
  • इसके बाद आप अपनी सुविधा अनुसार भाषा चुने जो कि हिंदी या अंग्रेजी दोनों भाषा में हैं।
  • इसके बाद आपके चुने हुए भाषा में आपको एक फॉर्म दिखेगा जिसे चुने।
  • इस फॉर्म को भरने के बाद अब इसमें आप अपने बिजनेस के बारे में 250 शब्दों में समझाए।