newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में तेजी, 35000 के ऊपर खुला सेंसेक्स

घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को मजबूत कारोबारी रुझान के साथ हुआ और सेंसेक्स में 35000 के ऊपर खुलने के बाद आरंभिक कारोबार के दौरान 200 अंकों से ज्यादा उछला। निफ्टी की शुरुआत भी तेजी के साथ 10300 के ऊपर हुई और बढ़त बनी हुई थी।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत मंगलवार को मजबूत कारोबारी रुझान के साथ हुआ और सेंसेक्स में 35000 के ऊपर खुलने के बाद आरंभिक कारोबार के दौरान 200 अंकों से ज्यादा उछला। निफ्टी की शुरुआत भी तेजी के साथ 10300 के ऊपर हुई और बढ़त बनी हुई थी। विदेशी शेयर बाजारों से भी मिले सकारात्मक संकेतों से घरेलू शेयर बाजार को मजबूती मिली।

sensex 1

सुबह 9.24 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 183.13 अंकों यानी 0.52 फीसदी की तेजी के साथ 35,094.45 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी पिछले सत्र की क्लोजिंग से 51.25 अंक यानी 0.50 फीसदी की चढ़कर 10362.45 पर बना हुआ था।

BSE

बंबई स्टॉक एक्सचेंज; बीएसई के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 104.41 अंकों की बढ़त के साथ 35,015.73 पर खुला और 35,116.22 तक उछला।

Sensex

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज; एनएसई, के 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 36.75 अंकों की तेजी के साथ 10347.95 पर खुला और 10377.55 तक चढ़ा।