newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में फिर लौटी तेजी, सेंसेक्स 500 अंक उछला

विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को फिर तेजी लौटी। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 500 अंक से ज्यादा उछला और एनएसई के प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 100 अंक से ज्यादा की बढ़त बनाई।

मुंबई। विदेशी बाजारों से मिले मजबूत संकेतों से घरेलू शेयर बाजार में मंगलवार को फिर तेजी लौटी। बीएसई का प्रमुख संवेदी सूचकांक सेंसेक्स आरंभिक कारोबार के दौरान 500 अंक से ज्यादा उछला और एनएसई के प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी ने भी 100 अंक से ज्यादा की बढ़त बनाई।

Sensex

हालांकि बाद में सुबह 9:38 बजे सेंसेक्स पिछले सत्र से 283.13 अंकों यानी 0.94 फीसदी की तेजी के साथ 30,312.11 पर कारोबार कर रहा था और निफ्टी भी बीते सत्र से 83.15 अंकों यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 8906.40 पर बना हुआ था।

Share Market
बाजार के जानकार बताते हैं कि दुनियाभर में कहर बरपा रही कोरोना महामारी के प्रकोप से निजात मिलने की आशा जगने से निवेशकों का मनोबल ऊंचा हुआ है जिससे विदेशी बाजार खासतौर से एशिया के अन्य बाजारों में मंगलवार को तेजी का रुख रहने से भारतीय शेयर बाजार को सकारात्मक संकेत मिला है।

Share-market-sensex
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सत्र के आरंभ में पिछले सत्र से 421.76 अंकों की तेजी के साथ 30,450.74 पर खुला और 30,541.34 तक उछला। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 138.45 अंकों की बढ़त के साथ 8961.70 पर खुला और 8968.40 तक उछला।