newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

शेयर बाजार में तेजी, सेंसेक्स 329 अंक चढ़कर 35171 पर हुआ बंद

घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को मजबूती के साथ कारोबार हुआ और सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 329.17 अंकों यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 35171.27 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 94.10 अंक यानी 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 10,383 पर रुका।

मुंबई। घरेलू शेयर बाजार में शुक्रवार को मजबूती के साथ कारोबार हुआ और सत्र के आखिर में सेंसेक्स पिछले सत्र से 329.17 अंकों यानी 0.94 फीसदी की बढ़त के साथ 35171.27 पर बंद हुआ जबकि निफ्टी 94.10 अंक यानी 0.91 फीसदी की तेजी के साथ 10,383 पर रुका। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स पिछले सत्र से 302.68 अंकों की बढ़त के साथ 35,144.78 पर खुला दिनभर के कारोबार के दौरान 35,254.88 तक उछला जबकि सेंसेक्स का निचला स्तर 34910.34 रहा।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों पर आधारित प्रमुख संवेदी सूचकांक निफ्टी भी पिछले सत्र से 90 अंकों की तेजी के साथ 10,378.90 पर खुला और 10,409.85 तक उछला जबकि निचला स्तर 10311.25 रहा। बीएसई मिडकैप सूचकांक पिछले सत्र से 36.01 अंक चढ़कर 13258.44 पर ठहरा जबकि स्मॉलकैप सूचकांक 24.14 अंकों की बढ़त के साथ 12630.28 पर बंद हुआ।

sensex 1

सेंसेक्स के 30 शेयरों में से सिर्फ 17 शेयरों में तेजी रही जबकि 13 शेयरों में गिरावट दर्ज की गई। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच शेयरों में इन्फोसिस (6.94 फीसदी), आईटीसी (5.21 फीसदी), इंडसइंड बैंक (3.64 फीसदी), ओएनजीसी (2.87 फीसदी) और एचडीएफसी बैंक (2.59 फीसदी) शामिल रहे। सबसे ज्यादा गिरावट वाले पांच शेयरों में आईटीसी (3.54 फीसदी), बजाज फाइनेंस (3.33 फीसदी), कोटक बैंक (3.00 फीसदी), सनफार्मा (1.58 फीसदी) और बजाज फिनसर्व (1.11 फीसदी) शामिल रहे।

BSE

बीएसई के 19 सेक्टरों के सूचकांकों में से 14 में तेजी रही जबकि चार में गिरावट और एक सेक्टर का सूचकांक सपाट बंद हुआ। सबसे ज्यादा तेजी वाले पांच सेक्टरों में आईटी (5.06 फीसदी), टेक (4.02 फीसदी), तेल व गैस (2.75 फीसदी), एनर्जी (1.76 फीसदी) और युलिलिटीज (2.59 फीसदी) शामिल रहे। गिरावट वाले सेक्टरों में एफएमसीजी (1.16 फीसदी), रियल्टी (1.10 फीसदी), हेल्थकेयर (0.54 फीसदी) और कंज्यूमर ड्यूरेबल्स (0.13 फीसदी) शामिल रहे जबकि ऑटो सेक्टर का सूचकांक सपाट बंद हुआ।